देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण चल रहा है. वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. बता दें कि इससे पहले कोरोना के दूसरे चरण की शुरुआत के दिन प्रधानमंत्री ने भी कोरोना की पहली डोज लगवाई थी. इसके साथ ही कई नेता भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी 


वहीं पीएम मोदी ने अपनी मां के कोरोना वैक्सीन लगवाने पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरी मां ने कोरोना की पहली डोज ले ली है.  मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप आगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करें.’





देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है

बता दें कि जहां देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है तो वहीं वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज कर दी गई है. दूसरे चरण मे 60 साल के ऊपर के लोगों और अन्य बीमारियों से जूझ रहे 45 से 59 साल के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. सरकार अब इसमें 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी शामिल करने जा रही है.


ये भी पढ़ें


Zomato डिलिवरी ब्वॉय को महिला की नाक तोड़ने के आरोप में किया गिरफ्तार, कंपनी ने पीड़िता से मांगी माफी


Lockdown in Nagpur: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, नागपुर में बढ़ते कोरोना के बाद लॉकडाउन का एलान