Heeraben Modi Passed Away: 'पूरा देश दुःख की घड़ी में पीएम मोदी के साथ', बोले अमित शाह, पढ़िए मंत्रियों के रिएक्शन
Heeraben Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में स्थित अपनी मां हीराबेन मोदी के आवास पर पहुंचे और उनको अंतिम विदाई दी.
![Heeraben Modi Passed Away: 'पूरा देश दुःख की घड़ी में पीएम मोदी के साथ', बोले अमित शाह, पढ़िए मंत्रियों के रिएक्शन PM Modis Mother Heeraben Modi Passed Away Amit Shah Rajnath Singh Other Ministers Reaction Heeraben Modi Passed Away: 'पूरा देश दुःख की घड़ी में पीएम मोदी के साथ', बोले अमित शाह, पढ़िए मंत्रियों के रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/681a3a10baeacc08d9201dd8b0ca3efa1672378536341131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Mother Heeraben Modi Passed Away: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi Passed Away) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मां हीराबेन का आज सुबह अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. पीएम मोदी की मां हीराबेन की उम्र 100 साल थी. हीराबेन की बुधवार (28 दिसंबर) को तबीयत बिगड़ने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी की मां के निधन के बाद गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत कई मंत्रियों ने शोक संवेदना प्रकट की है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के निधन पर कहा, "मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है. उन्होंने कहा था कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से."
राष्ट्रपति ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा,''
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है. श्री मोदी ने 'मातृदेवोभव' की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला. मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!''
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने '#मातृदेवोभव' की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 30, 2022
अमित शाह ने जताया दुख
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है.''
'हीरा बा का संघर्ष सभी के लिए आदर्श'
गृहमंत्री अमित शाह ने एक और ट्वीट में लिखा, ''हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं. उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा. पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है. करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं. ॐ शांति.''
हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति
— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2022
राजनाथ सिंह ने जताया शोक
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया.
उन्होंने लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है.''
हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति
— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2022
अश्विनी चौबे ने निधन पर जताया दुख
पीएम मोदी की मां के निधन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्वीट किया, '' मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मां हीरा बेन जी का निधन अत्यंत दुखद है. वे धर्मपरायण महिला थी. उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, शोकाकुल प्रधानमंत्री जी व समस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें.
ॐ शान्ति !
मा.प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की माँ हीरा बेन जी का निधन अत्यंत दुखद है। वे धर्मपरायण महिला थी। उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, शोकाकुल प्रधानमंत्री जी व समस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) December 30, 2022
ॐ शान्ति ! pic.twitter.com/9X0JVXiRFQ
अनुराग ठाकुर ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री जी, दुख की इस घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं आपके साथ हैं.एक माँ को खोना सबसे गहरे दुखों में से एक है लेकिन उनकी अच्छाई, देखभाल, समझदारी, और प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.
ॐ शान्ति.''
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, दुख की इस घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं आपके साथ हैं
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 30, 2022
एक माँ को खोना सबसे गहरे दुखों में से एक है| लेकिन उनकी अच्छाई, देखभाल, समझदारी, और प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
ॐ शान्ति🙏
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) अक्सर अपनी मां को अपने जीवन का आधार बताते थे. इसी साल जून में जब हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) ने अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश किया था तो पीएम मोदी ने मां को लेकर विस्तार से एक ब्लॉग लिखा था. इसमें पीएम मोदी ने मां हीराबेन और उनके जीवन के संघर्षों को बहुत ही मार्मिक तरीके से लिखा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)