'भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी...' PM मोदी की मां के निधन पर तमाम नेताओं ने जताया दुख, जानिए क्या कहा
PM Modi Mother Passed Away: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi Passed Away) का शुक्रवार (30 दिसंबर) को निधन हो गया. हीराबेन ने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली.
!['भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी...' PM मोदी की मां के निधन पर तमाम नेताओं ने जताया दुख, जानिए क्या कहा PM Modis Mother Heeraben Modi Passed Away at the Age of 100 Deeply saddened BY Gujarat CM 'भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी...' PM मोदी की मां के निधन पर तमाम नेताओं ने जताया दुख, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/e9294ac9b845dd9abdfd439cc0863f151672363586040282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Mother Heeraben Modi Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. हीराबेन मोदी (Heeraben Modi Passed Away) का शुक्रवार (30 दिसंबर) को 100 साल की उम्र में निधन हो गया. हीराबेन ने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ''माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी की माता पूज्य हीराबा के निधन से गहरा दुख हुआ. पूज्य हीराबा उदारता, सादगी, कड़ी मेहनत और जीवन के उच्च मूल्यों के प्रतीक थे. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. ૐ शांति.''
માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીના માતૃશ્રી પૂજ્ય હીરાબા ના દેવલોક ગમનથી ઊંડા દુ:ખની લાગણી અનુભવું છું. પૂજ્ય હીરાબા વાત્સલ્ય, સાદગી, પરિશ્રમ અને ઉચ્ચ જીવનમૂલ્યોના પ્રતિમૂર્તિ હતા. ભગવાન તેમના આત્માને પરમ શાંતિ અર્પે તેવી પ્રાર્થના કરું છું. ૐ શાંતિ.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) December 30, 2022
राजनाथ सिंह ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया. उन्होंने लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है.''
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 30, 2022
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने जताया शोक
पीएम मोदी की मां के निधन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्वीट किया, '' मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां हीरा बेन जी का निधन अत्यंत दुखद है. वे धर्मपरायण महिला थी. उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, शोकाकुल प्रधानमंत्री जी व समस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. ॐ शान्ति !
मा.प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की माँ हीरा बेन जी का निधन अत्यंत दुखद है। वे धर्मपरायण महिला थी। उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, शोकाकुल प्रधानमंत्री जी व समस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) December 30, 2022
ॐ शान्ति ! pic.twitter.com/9X0JVXiRFQ
मायावती ने PM की मां के निधन पर शोक प्रकट किया
बीएसपी प्रमुख मायावती ने लिखा, ''प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद. उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.''
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
— Mayawati (@Mayawati) December 30, 2022
शिवराज चौहान ने जताया शोक
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ''भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, नरेंद्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम. पूज्य मां सदैव प्रेरणा बनी रहेगी.''
भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, @narendramodi जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली माँ के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य माँ सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 30, 2022गुलाम नबी आजाद ने दी सांत्वना
पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया, ''पीएम मोदी की मां के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. मुझे पता है कि ऐसे समय में शब्द थोड़े सांत्वना देने वाले होते हैं. माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना करता हूं.''
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के निधन पर कहा, "मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है. उन्होंने कहा था कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से. शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.''
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)