Heeraben Passed Away: 'जब कोई मां को खोता है अनाथ हो जाता है', बोले संजय राउत, जानें- खरगे समेत तमाम विपक्षी नेताओं के रिएक्शन
Heeraben Passed Away: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. हीराबेन के निधन पर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, मायावती समेत कई विपक्षी नेताओं ने दुख जताया है.
![Heeraben Passed Away: 'जब कोई मां को खोता है अनाथ हो जाता है', बोले संजय राउत, जानें- खरगे समेत तमाम विपक्षी नेताओं के रिएक्शन PM Modis Mother Heeraben Modi Passed Away Mallikarjun Kharge Mayawati Opposition Leaders Reaction Heeraben Passed Away: 'जब कोई मां को खोता है अनाथ हो जाता है', बोले संजय राउत, जानें- खरगे समेत तमाम विपक्षी नेताओं के रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/3211c4d2aa8cf1a4d1a0f9ac0d1822521672373010399282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Mother Heeraben Passed Away: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज (30 दिसंबर) अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए गांधीनगर के श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. दुख की इस घड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत सभी विपक्षी नेताओं ने शोक जताते हुए पीएम मोदी और उनके परिवार को सांत्वना दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शिवसेना उद्धव गुट के नेता, बीएसपी प्रमुख मायावती और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया.
खरगे ने प्रकट किया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, ''पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. अपनी प्यारी मां को खोने पर नरेंद्र मोदी जी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ हैं.''
Deeply saddened to hear about the demise of Smt. Heeraben Modi.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 30, 2022
My heartfelt condolences to Sri @narendramodi ji on the loss of his beloved mother. Our thoughts and prayers are with the entire family in this hour of grief.
राहुल गांधी ने जताया शोक
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं.''
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 30, 2022
इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।
'मां की छत्रछाया खोने जैसा कोई अनाथ नहीं'
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने लिखा, ''मां की छत्रछाया खोने जैसा कोई अनाथ नहीं होता. मां को खोने का दुख बहुत बड़ा होता है. प्रधानमंत्री जी की मां हाराबेन के निधन ने उनके परिवार को प्रभावित किया है. भगवान हीराबेन की आत्मा को शांति दे. हम मोदी परिवार के दुख को साझा करते हैं.''
आईचे छत्र हरपणे या सारखे अनाथपण नाही.आई जाण्याचे दुःख मोठे आहे.पंतप्रधान @narendramodi जी यांच्या आई हिराबेन यांच्या दुःखद निधनाने त्यांच्या कुटुंबीयावर आघात झाला आहे.ईश्वर मातोश्री हीराबेन यांच्या आत्म्यास शांती देवो. मोदी कुटुंबियांच्या दुःखात आम्ही सहभागी आहोत. @PMOIndia pic.twitter.com/6qAk1EpzLq
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 30, 2022
ममता बनर्जी का शोक संदेश
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन से बेहद दुखी हूं. उन्होंने आज अहमदाबाद में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 100 साल की थीं. शतायु हीराबेन देवी प्रेम, धैर्य और भरोसे की प्रतीक थीं. उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था. मैं शोक संतप्त नरेंद्र मोदीजी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं."
मायावती ने प्रकट की संवेदना
बीएसपी प्रमुख मायावती ने लिखा, ''प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद. उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.''
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
— Mayawati (@Mayawati) December 30, 2022
नीतीश कुमार ने भी जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार शोक जताते हुए कहा, ''माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुःखद है. मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है. मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता. दिवंगत आत्मा की चिर शांति और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.''
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुःखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। (1/2) @narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 30, 2022
गुलाम नबी आजाद ने भी दी सांत्वना
पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया, ''पीएम मोदी की मां के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. मुझे पता है कि ऐसे समय में शब्द थोड़े सांत्वना देने वाले होते हैं. माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना करता हूं.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)