PM Modi Mother Heeraben Passed Away: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज (30 दिसंबर) अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए गांधीनगर के श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. दुख की इस घड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत सभी विपक्षी नेताओं ने शोक जताते हुए पीएम मोदी और उनके परिवार को सांत्वना दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शिवसेना उद्धव गुट के नेता, बीएसपी प्रमुख मायावती और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया.
खरगे ने प्रकट किया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, ''पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. अपनी प्यारी मां को खोने पर नरेंद्र मोदी जी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ हैं.''
राहुल गांधी ने जताया शोक
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं.''
'मां की छत्रछाया खोने जैसा कोई अनाथ नहीं'
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने लिखा, ''मां की छत्रछाया खोने जैसा कोई अनाथ नहीं होता. मां को खोने का दुख बहुत बड़ा होता है. प्रधानमंत्री जी की मां हाराबेन के निधन ने उनके परिवार को प्रभावित किया है. भगवान हीराबेन की आत्मा को शांति दे. हम मोदी परिवार के दुख को साझा करते हैं.''
ममता बनर्जी का शोक संदेश
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन से बेहद दुखी हूं. उन्होंने आज अहमदाबाद में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 100 साल की थीं. शतायु हीराबेन देवी प्रेम, धैर्य और भरोसे की प्रतीक थीं. उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था. मैं शोक संतप्त नरेंद्र मोदीजी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं."
मायावती ने प्रकट की संवेदना
बीएसपी प्रमुख मायावती ने लिखा, ''प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद. उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.''
गुलाम नबी आजाद ने भी दी सांत्वना
पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया, ''पीएम मोदी की मां के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. मुझे पता है कि ऐसे समय में शब्द थोड़े सांत्वना देने वाले होते हैं. माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना करता हूं.''