नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपके चैनल एबीपी न्यूज की तारीफ की है. उन्होंने एबीपी न्यूज के द्वारा कोरोना जैसी जानलेवा महामारी को लेकर की जा रही कवरेज को सराहा है.गौरतलब है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौर में एबीपी न्यूज़ लगातार लोगों को जागरुक करने वाली पत्रकारिता कर रहा है. पीएम मोदी ने इसकोे लेकर कहा - बहुत खूब एबीपी न्यूज.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बहुत खूब एबीपी न्यूजइसके अलावा इस ट्वीट में उन्होंने #IndiaFightsCorona हैशटेग का प्रयोग किया. साथ ही इस वीडियो में पीएम मोदी ने ABP News के वीडियो को भी साझा कियायह वीडियो पीएम मोदी की 5 अप्रैल को दीया जलाकर दीवाली मनाने वाली अपील का समर्थन कर रहा है. कोरोना के खिलाफ कवरेज को सराहते हुए पीएम ने ट्विटर पर लिखा, बहुत खूब एबीपी न्यूज़ कोरोना के खिलाफ मौजूदा जंग में मीडिया की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है.





इस वीडियो में एबीपी न्यूज़ के सभी एंकर अपने घरों की लाइट बंद कर दीया जलाने की अपील कर रहे हैं. एबीपी न्यूज़ के एंकर्स द्वारा अपील की जा रही है कि यह 9 मिनट की दीवाली, लक्ष्मण रेखा वाली हो. लोग दीया ज़रूर जलाएं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखेंएबीपी न्यूज के इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे आपको 5 अप्रैल को रात 9 बजे पीएम की अपील के तहत दीये जलाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्यास रखना है


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी किया था. प्रधानमंत्री के द्वारा जारी इस वीडियो संदेश में उन्होंने अपील की थी कि सभी देशवासी 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे दीया जलाएंउन्होंने कहा,'' हम पांच अप्रैल रविवार को रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद कर के नौ मिनट तक घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती या मोबाइल की लाइट जलाए. दुनिया को प्रकाश की ओर जाना है. ऐसा करने से एहसास होगा कि हम अकेले नहीं हैं.''