नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द हो सकता है. पीएम मोदी 17 मार्च को बांग्लादेश जाने वाले हैं लेकिन कोरोना की वजह से ये दौरा रद्द हो सकता है. पीएम मोदी शेख मुजीबुर्रहमान की सौवीं जयंती के मौके पर बांग्लादेश जाने वाले हैं. शेख मुजीबुर्रहमान जन्मशती के मौके पर बांग्लादेश में बड़ा कार्यक्रम होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बांग्लादेश सरकार ने कार्यक्रम टाल दिया है.
इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेल्जियम यात्रा को टालने का फैसला लिया गया था. भारत और यूरोपीय संघ के बीच शिखर बैठक के लिए पीएम मोदी के 13-14 मार्च को बेल्जियम जाने की तैयारी चल रही थी. इस कड़ी में बीते दिनों विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ब्रुसेल्स का दौरा किया था और यूरोपीय संघ के नेताओं से मुलाकात की थी.
पीएम की प्रस्तावित यात्रा की अहमियत इस लिहाज़ा से भी थी कि कुछ सप्ताह पहले यूरोपीय संसद में भारत के CAA कानून पर विरोध जताते हुए प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव पर मतदान को मार्च के अंत तक यह कहते हुए टाला गया था कि तब तक यूरोपीय संसद के नेता भारतीय नेतृत्व के साथ होने वाली मुलाकातों में उनका पक्ष भी जान लेंगे. हालांकि, यूरोपीय संघ ने इस प्रस्ताव से खुद को अलग बताया था. लेकिन स्वास्थ्य सलाहों को ध्यान में रखते हुए पीएम का दौरा टाल दिया गया.
इस बीच खबरें आईं थीं कि पीएम मोदी बेल्जियम भले ना जा रहे हों लेकिन उनकी बांग्लादेश यात्रा का कार्यक्रम बरकरार है. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता के मुताबिक बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशती का कार्यक्रम बांग्लादेश में मनाया जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारतीय प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया था जिसे स्वीकार किया गया है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होने वाले मुख्य समारोह के लिए पीएम मोदी 17-18 मार्च को जाने वाले हैं. हालांकि यह दौरा अब टलता हुआ नजर आ रहा है.
बांग्लादेश में कोरोना के तीन मामले
बांग्लादेश ने रविवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले तीन मामलों की पुष्टि की है. महामारी, रोग नियंत्रण एवं शोध संस्थान की निदेशक मीरजादी सबरीना फ्लोरा ने बताया कि तीनों संक्रमितों में दो हाल में इटली से आए थे और उनकी उम्र क्रमश: 20 और 35 साल है जबकि तीसरा मरीज इटली से लौटे एक संक्रमित का रिश्तेदार है.
भारत में 39 हुई संक्रमित लोगों की संख्या
बता दें कि केरल में रविवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले की पुष्टि हुई. इसी के साथ ही देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि परिवार ने गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किया. इन लोगों ने इटली से आने की सूचना अधिकारियों को नहीं दी.