PM Modi Mother Heeraben Passed Away: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन के बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राजनीतिक दिग्गजों से लेकर आम लोग भी शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी दुख जताते हुए पीएम मोदी व उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है.


पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi Passed Away) का शुक्रवार (30 दिसंबर) को सुबह अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया. पीएम मोदी की मां हीराबेन की उम्र 100 साल थी. 


सोनिया गांधी ने जताया शोक


कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonai Gandhi) ने हीराबेन के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, '' पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. अपनी प्यारी मां को खोने पर श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ है.''






राहुल गांधी ने जताया दुख


प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं.''






प्रियंका गांधी ने भी दी सांत्वना


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें. ॐ शांति!''


कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रकट किया शोक


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, '' पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. अपनी प्यारी मां को खोने पर नरेंद्र मोदी जी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ हैं.' 


बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) की बुधवार (28 दिसंबर) को तबीयत बिगड़ने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को निधन के बाद गांधीनगर में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.