नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सर्विस की भी शुरूआत की. प्रधानमंत्री मोदी ने देश की पहली मेट्रो सेवा शुरू करने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, साल 2014 में देश में सिर्फ 248 किलोमीटर मेट्रो लाइन्स आपरेशनल थीं. आज ये करीब तीन गुनी यानी सात सौ किलोमीटर से ज्यादा है। वर्ष 2025 तक हम इसका विस्तार 1700 किलोमीटर तक करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी के साथ दिल्ली मेट्रो विश्व की 7% मेट्रो सेवाओं में शामिल हो गई है जो स्वचालित हैं.


जनकपुरी पश्चिम-बोटोनिकल गार्डेन के बीच चलेगी ड्राइवरलेस मेट्रो


पहले चरण में ड्राइवरलेस मेट्रो मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक दौड़ेगी, बाद में इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने डीएमआरसी की इस नई उपलब्धि के अवसर पर देश को सम्बोधित करते कहा की 2025 तक करीब 25 शहरों में मेट्रो चलाने का प्लान है.


पीएम ने कहा- देश प्रगतिशील भविष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है
ड्राइवर लेस मेट्रो को हरि झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की तीन साल पहले मेजेंटा लाइन की शुरुआत हुई थी, अब इसी लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो की शुरुआत हो रही है. ये देश के लिए एक उपलब्धि है और ये तय है की देश प्रगतिशील भविष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा के देश एक बहेतरीन भविष्य के लिए काम कर रहा है.


मोबिलिटी कार्ड से किसी भी शहर के मेट्रो में सफर कर सकेंगे लोग


बिना ड्राइवर की ये ट्रेन पूर्णतया स्वचालित होगी जिसमें कम से कम ह्यूमन इनवाल्मेंट की आवश्यकता होगी. प्रधानमंत्री ने इसी के साथ नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की भी आज से शुरूआत की है जो एयरपोर्ट लाइन पर पूरी तरह से संचालित होने वाला कार्ड है और 2022 तक इसे पूरी दिल्ली मेट्रो में उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इसका फायदा ये होगा के एक ही कार्ड से यात्री देश के किसी भी शहर के मेट्रो का सफर कर सकेंगे.


पीएम मे कहा- जब हम सत्ता में आए तो सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी अब 18 शहरों में है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ दशक पहले जब शहरीकरण का असर और इसका भविष्य, दोनों ही बिल्कुल साफ था तो उस समय एक अलग ही रवैया देश ने देखा. भविष्य की जरुरतों को लेकर उतना ध्यान नहीं था, आधे-अधूरे मन से काम होता था, भ्रम की स्थिति बनी रहती थी. आधुनिकीकरण के लिए एक ही तरह के मानक और सुविधाएं उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बजापई को याद करते प्रधानमंत्री मोदी ने कहा के देश की सबसे पहली मेट्रो अटल जी के प्रयासों से शुरू हुई. जब हम सत्ता में आए तो सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी अब 18 शहरों में है.


देश को एक उज्वल भविष्य की दिशा की ओर ले जाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा के आने वाले 2025 तक 25 से अधिक शहरों में मेट्रो ट्रेन होगी. प्रधानमंत्री ने कहा के ये बदलाव ना केवल डी. एम. आर. सी के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी बड़ा बदलाव है. पीएम ने कहा हमने मेट्रो की नीतियों पर काफ़ी कार्य किए हैं इससे पहले मेट्रो के लिए कोई नीति नहीं थी.


इन मेट्रो प्रोजक्ट्स पर भी चल रहा है काम
देश भर को सम्बंधित करते हुए पी. एम ने कहा देश के अलग-अलग शहरों में मेट्रो की परियोजनाओं पर काम चल रहा है.दिल्ली-मेरठ के बीच RRTS ट्रेन बन रही है, कुछ शहरों में मेट्रो लाइट आ रही है जहां सवारी की मांग कम हैं, मेट्रो नियो का भी काम चल रहा है. पीएम मोदी ने बताया कि वॉटर मेट्रो पर भी काम हो रहा है, जहां बड़ी वाटर बॉडी हैं उन्हें इनसे जोड़ा जाएगा. कोच्चि में इसका काम तेजी से आगे बढ़ रहा है.


पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया के कारण मेट्रो कोच की लागत कम हो गई है. अब ना केवल देश में बल्कि विदेश में भी मेट्रो कोच भेजे जा रहे हैं. मेट्रो के चलते प्रदूषण भी कम होगा, गाड़ियों की संख्या भी सड़कों पर कम नज़र आएगी. पीएम मोदी ने कहा कि मेट्रो इस नई योजना पर काम कर रही है जिसमें ब्रेक लगाते ही ऊर्जा वापस ग्रिड में चली जाए.


मोबिलिटी कार्ड को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात
इसी के साथ मोबिलिटी कार्ड के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि यह लोगों का समय बचाएगा. हमारी सरकार ने देश की व्यवस्थाओं का एकीकरण किया और उसके लिए काम किया. वन नेशन-वन फास्टैग, वन नेशन-वन टैक्स, वन नेशन-वन पावर ग्रिड, वन नेशन-वन गैस ग्रिड, वन नेशन-वन हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम, वन नेशन-वन राशन कार्ड, वन नेशन-वन एग्रीकल्चर मार्केट की दिशा में भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.


प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली को कई सारी सौगाते देने की बात कही, उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बनवाने के लिए टैक्स पर छूट दी गई, अनियमित कॉलोनी को नियमित किया जा रहा है, पुरानी इमारतों को नई तकनीक से बनाया जा रहा है. साथ ही दिल्ली में अब जो टूरिस्ट डेस्टिनेशन मौजूद है उनके अलावा भी कई सारी परियोजनाओं पर काम चल रहा है. पीएम ने बताया कि नए संसद भवन पर कार्य चल रहा है और साथ ही साथ दिल्ली में वंदना पार्क भी तैयार किया जा रहा है.


यही नहीं पर्यटन विभाग में उपलब्धि के लिए पुरानी इमारतों को भी नया रूप दिया जाएगा. फिलहाल ड्राइवरलेस मेट्रो 37 किलोमीटर पर फैली मजेंटा लाइन पर शुरू हो रही है जो कि जनकपुरी वेस्ट टो बोटैनिकल गार्डन के बीच चलती है, जिसके बाद पिंक लाइन पर भी से उतारा जाएगा. और आने वाली कुछ सालों में तरह से कुल 94 किलोमीटर तक ड्राइवरलेस ट्रेनें दौड़ाने की योजना है.


जानिए नए साल के जश्न को लेकर किस-किस राज्य ने क्या-क्या गाइडलाइंस जारी की हैं?


कारगिल: माइनस 25 डिग्री तापमान में 103 घरों को किया गया रोशन, हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी कमजोर न कर सकी हौसले