सिर्फ नारियल पानी और जमीन पर सोना...रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी ऐसे कर रहे हैं नियमों का पालन
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं. साथ ही वह सरकारी काम भी कर रहे हैं.
![सिर्फ नारियल पानी और जमीन पर सोना...रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी ऐसे कर रहे हैं नियमों का पालन PM Narendra Modi 11 Day Fast Ritual for Ayodhya Ramlala Pran Pratishtha ANN सिर्फ नारियल पानी और जमीन पर सोना...रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी ऐसे कर रहे हैं नियमों का पालन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/5955d52d3ffd774042f0fc34b81b46391705577955766124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के लिए यम-नियम का कठोरता से पालन कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम प्राण प्रतिष्ठा के यजमान के आवश्यक नियमों का खास ख्याल रख रहे हैं. इसके चलते प्रधानमंत्री केवल नारियल पानी पी रहे हैं और जमीन पर कंबल बिछा कर सो रहे हैं. यम-नियम अनुष्ठान का आज आठवां दिन है और प्रधानमंत्री ने अन्न नहीं खाया है.
यम-नियम का पालन करना बेहद कठिन माना जाता है. इन कठिन नियमों का पालन करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री अपने सरकारी काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने पिछले एक हफ्ते के भीतर महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश का दौरा भी किया है.
विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी इन दिनों अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं. उन्होंने 12 जनवरी, 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब केवल 11 दिन बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इसका साक्षी बनूंगा. प्राण प्रतिष्ठा से पहले मैं आज से 11 दिन के विशेष अनुष्ठान की शुरूआत कर रहा हूं."
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।
प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।
इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान होंगे प्रधानमंत्री
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान होंगे. इस बात की पुष्टि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अर्चक की भूमिका निभाने जा रहे पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने दी है. इस दौरान दीक्षित ने उन खबरों का भी खंडन किय, जिनमें कहा गया था कि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान में यजमान होंगे.
यह भी पढ़ें- Mahua Moitra Case: सरकारी बंगला खाली करने का मामला, महुआ ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, बेंच के सामने लिस्ट हुआ केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)