PM Modi in Lok Sabha: रेलवे प्लेटफॉर्म पर जीवन बिताने वाला बच्चा... मैंने पहली बार शीश झुकाया, भावुक हुए पीएम मोदी
PM Modi In Loksabha: संसद के विशेष सत्र में संबोधन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने बचपन के मुश्किल भरे दिनों को भी याद किया. पुराने संसद भवन से जुड़ी बातों को भी उन्होंने पटल पर रखा.
![PM Modi in Lok Sabha: रेलवे प्लेटफॉर्म पर जीवन बिताने वाला बच्चा... मैंने पहली बार शीश झुकाया, भावुक हुए पीएम मोदी PM Narendra Modi Address Lok Sabha remembers his childhood on railway platform PM Modi in Lok Sabha: रेलवे प्लेटफॉर्म पर जीवन बिताने वाला बच्चा... मैंने पहली बार शीश झुकाया, भावुक हुए पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/374d1244b1d11bfdf542ef82535c04a21695020828390860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Speech In Loksabha: संसद का विशेष सत्र आज (18 सितंबर) से शुरू हो गया है. पुरानी सदन में आखिरी बार संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार भावुक होते दिखे. अपने बचपन के कठिन दिनों को याद करते हुए उन्होंने लोकतंत्र की खूबियों को गिनाया. पीएम मोदी ने कहा कि एक रेलवे प्लेटफार्म पर रहने वाला भी संसद पहुंच गया. यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है और हम सभी की यह साझा विरासत है.
पीएम मोदी ने कहा, "इस संसद भवन से हमारे तमाम यादें जुड़ी हुई हैं जो झकझोर देती हैं. जब मैं पहली बार सांसद के रूप में इस भवन में आया तो मैं संसद भवन की पटल पर अपना सिर झुका कर आया था. इस लोकतंत्र के मंदिर में श्रद्धाभाव से मैंने कदम रखा था. भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि रेल प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला गरीब संसद पहुंच गया. मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि देश मुझे इतना सम्मान देगा." आपको बता दें नए संसद भवन में शिफ्ट होने से पहले ये पुराने संसद भवन में संसदीय कार्यवाही का आखिरी दिन है.
'आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देगा पुराना संसद भवन'
पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन से जुड़ी देश की यादों को ताजा करते हुए कहा, "इस भवन को बनाने का फैसला भले ही अंग्रेजी हुकूमत का था, लेकिन इसके निर्माण में परिश्रम और पैसा देश के लोगों का ही लगा था. इसने 75 साल की हमारी यात्रा ने हमें कई यादें दी हैं. भले ही हम नए भवन में जा रहे हैं, लेकिन यह भी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा."
पीएम ने आगे कहा, "आजाद भारत के नव-निर्माण से जुड़ी हुई अनेक घटनाओं को हमने इसी सदन में आकार लेते हुए देखा था. आज जब हम इस सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो बहुत सी घटनाएं हैं, जो याद आती हैं." इसके पहले पीएम मोदी ने जी20 और चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर कहा कि इसने पूरे विश्व में देश को गौरवान्वित किया है.
ये भी पढ़ें: सीबीआई 'तोता' तो क्या चुनाव आयोग 'कठपुतली' बन जाएगा, जानिए क्यों उठ रहे हैं सरकार के विधेयक पर सवाल?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)