नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे कोरोना वायरस को लेकर देश को संबोधित करेंगे. ये दूसरी बार होगा जब पीएम मोदी कोरोना को लेकर देश की जनता को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी. इस बीच कुछ खबरों में ये दावा किया गया कि देश में वित्तीय आपातकाल की घोषणा की जा सकती है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.


सूत्रों के मुताबिक, देश में वित्तीय आपातकाल जैसी घोषणा करने की केंद्र की कोई योजना नहीं है. बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘’वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा.’’





गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लोगों से लगातार अपील की जारी है कि वे अपने घरों मे रहें और बहुत जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलें. हालांकि, लॉकडाउन के बावजूद भी लोगों का घरों से बाहर निकलना जारी है. ऐसे में केंद्र सरकार ने राज्यों को ये सुझाव दिया है कि लोगों को घरों में रखने के लिए जहां जरूरत वहां कर्फ्यू लगा सकते हैं.


एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रशासनों को सलाह दी गई है कि वायरस के फैलने के कारण बंद के आदेश के बाद भी लोगों का घर से निकलना जारी है, ऐसे में जहां भी जरूरत हो, वहां कर्फ्यू लगाएं.


बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 513 हो चुकी है. वहीं इस वायरस से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 24 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं.