'अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होती तो खुल जाती घमंडिया गठबंधन की पोल': पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (10 अगस्त 2023) को जब अपनी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे थे तो विपक्षी दल सदन से उठकर चले गए थे.
!['अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होती तो खुल जाती घमंडिया गठबंधन की पोल': पीएम मोदी PM Narendra Modi addressed Kshetriya Panchayati Raj Parishad in West Bengal congress no confidence motion 'अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होती तो खुल जाती घमंडिया गठबंधन की पोल': पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/e82e0e5c0965c9bcf9d6725c7965a67a1691822430427315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Addressed Kshetriya Panchayati Raj Parishad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा विपक्ष के लोग सदन से भाग गए. अगर यह लोग वहां रुके रहते तो इनके घमंडिया गठबंधन की पोल खुल जाती.
पीएम मोदी ने कहा, 'सच्चाई ये थी कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गया था. वो लोग नहीं चाहते थे कि वोटिंग हो. क्योंकि वोटिंग होती तो घमण्डिया गठबंधन की पोल खुल जाती, कौन किसके साथ है, ये दूध का दूध, पानी का पानी हो जाता?'
गुरुवार (10 अगस्त 2023) को पीएम मोदी जब विपक्ष के उनकी सरकार के खिलाफ लाए गये अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे थे उस दौरान विपक्षी दल सदन से वॉक आउट कर गये थे. पीएम मोदी ने गुरुवार को विपक्ष के वॉकआउट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पीएम ने कहा था कि यह विपक्ष की पुरानी आदत है कि गाली दो फिर भाग जाओ, कूड़ा फेंको भाग जाओ. इनके पास सुनने का धैर्य नहीं है.
मणिपुर को लेकर क्या कुछ बोले पीएम मोदी?
सत्र प्रारंभ होने से पहले देश के गृहमंत्री ने इन राजनीतिक दलों को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वो तत्काल मणिपुर की चर्चा करना चाहते हैं और अकेले मणिपुर पर विस्तृत चर्चा हो ये जरूरी है.
इतने संवेदनशील विषय पर पक्ष-विपक्ष में बात होती तो मणिपुर के लोगों को भी मरहम लगता और समस्या के समाधान के कुछ नए रास्ते भी निकल आते लेकिन ये लोग मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहते थे, क्योंकि उनको मालूम था कि मणिपुर का सच सबसे ज्यादा उनको चुभने वाला है. उनको मणिपुर के नागरिकों के दुःख-दर्द और पीड़ा की परवाह नहीं थी.
पंचायत चुनाव में टीएमसी ने खेला खूनी खेल
पीएम मोदी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ता मां भारती के लिए, पश्चिम बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए, वहां के गरीब भाई-बहनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, साधना कर रहे हैं. अपने आपको तिल-तिल जलाकर हमारे ये कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के पुराने वैभव को वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं. हाल ही में वहां पंचायत चुनाव हुए हैं. इन चुनावों में TMC ने कैसा खूनी खेल खेला, ये भी देश ने देखा है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)