बंगाल में बोले PM मोदी- दीदी.. ओ दीदी! बंगाल के लोग यहीं रहेंगे जाना आपको है
पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होने हैं. चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग आज हो रही है. इसके बाद 17 अप्रैल को पांचवें चरण में 45 सीटों पर वोटिंग होगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पांच जिलों की 44 सीटों पर चौथे चरण की वोटिंग चल रही है. वहीं बंगाल के सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कूचबिहार की फायरिंग पर दुख जताया और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
पीएम मोदी ने कहा, "कूचबिहार में जो हुआ है, वो बहुत दुखद है. जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों की बौखलाहट बेकाबू होती जा रही है. अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं. दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी. मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो."
"10 साल के कुकर्मों से हिंसा रक्षा नहीं कर सकती"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "दीदी, ये हिंसा, लोगों को सुरक्षा बलों पर आक्रमण करने के उकसाने के तरीके, चुनाव प्रक्रिया में रोड़े अटकाने के तरीके आपको नहीं बचा पाएंगे. आपके 10 साल के कुकर्मों से ये हिंसा आपकी रक्षा नहीं कर सकती है. यहां से निकली संतानों ने साहित्य से लेकर सेना तक, सभी को मजबूत किया है. आज उन्हीं की प्रेरणा से बंगाल ने आशोल पॉरिबोर्तोन का नारा बुलंद किया है. जिस बंगाल को डर के, भय के, अत्याचार के, अन्याय के बोझ तले दीदी और उनके दल ने दबा रखा था, आज वो कह रहा है- आशोल पॉरिबोर्तोन."
"दीदी, ओ दीदी! बंगाल के लोग यहीं रहेंगे जाना आपको है" पीएम मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने लगातार ममता बनर्जी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, "दीदी, ओ दीदी! बंगाल के लोग यहीं रहेंगे. अगर जाना ही है तो सरकार से आपको जाना होगा. दीदी आप बंगाल के लोगों की भाग्य विधाता नहीं हैं। बंगाल के लोग आपकी जागीर नहीं हैं. बंगाल के लोगों ने तय कर दिया है कि आपको जाना ही होगा. बंगाल की जनता आपको निकाल कर ही दम लेने वाली है. आप अकेली नहीं जाएंगी. आपके पूरे गिरोह को जनता हटाने वाली है."
ये भी पढ़ें- बंगाल चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला, मीडिया की गाड़ियों पर भी पथराव
बंगाल: कूचबिहार में CISF की फायरिंग चार लोगों की मौत, TMC ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब