नई दिल्ली: उद्योग संगठन एसोचैम की वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था और जीएसटी को लेकर कई बड़ी बाते कहीं. पीएम मोदी ने कहा कि पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की बात अचानक नहीं आई. बीते पांच साल में देश ने खुद को मजबूत किया है. मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जीएसटी लाने की मांग पूरी की. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 70 साल की आदत को बदलने में समय लगता है.


पूरा देश मिलकर लक्ष्य प्राप्त करे- मोदी


इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एसोचैम के सभी सदस्यों को इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर बधाई और शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा, ‘’हमारे देश में सामर्थ्य है, उस सामर्थ्य के भरोसे आगे बढ़ना है तो लक्ष्य, दिशा और मंजिल को जनसामान्य से जोड़ना ही चाहिये और मेरा यही प्रयास है जब तक पूरा देश मिलकर लक्ष्य प्राप्त नहीं करता, लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी जिम्मेदारी में सक्रियता नहीं लाता तो वो एक सरकारी कार्यक्रम बन जाता है.’’


पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’हमने अर्थव्यवस्था के ज्यादातर आयामों को फॉर्मल व्यवस्था में लाने का प्रयास किया है. इसके साथ ही हम अर्थव्यवस्था को आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए आधुनिकीकरण और स्पीड अप करने की दिशा में भी आगे बढ़े हैं.’’


किसान, मजदूर, व्यापारी और उद्योग जगत की सुनती है सरकार- मोदी


मोदी ने कहा, ‘’आज देश में वो सरकार है जो किसान की भी सुनती है, मजदूर की भी सुनती है, व्यापारी की भी सुनती है और उद्योग जगत की भी सुनती है. उनकी आवश्यकताओं को समझने का प्रयास करती है और उनके सुझावों पर संवेदनशीलता से काम करती है.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज भारत दुनिया के उन टॉप 10 देशों में शामिल है, जिसने इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में पिछले तीन सालों में लगातार सबसे अच्छा सुधार किया है.’’


मोदी ने कहा, ''कॉर्पोरेट टैक्स कम करने, उसका प्रोसेस आसान करने को लेकर भी बरसों से देश में तमाम चर्चाएं होती थी. देश में जितना कॉर्पोरेट टैक्स आज है, 100 साल के इतिहास में इतना कम टैक्स कभी नहीं रहा, ये काम भी हमारी सरकार ने किया है.''


यह भी पढ़ें-

CAA Protest LIVE: यहां क्लिक कर पढ़ें पल-पल की अपडेट


जानें- लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, आजमगढ़ सहित यूपी के वो कौन से 20 जिले हैं जहां इंटरनेट बंद है


CAA: लखनऊ-अहमदाबाद में हिंसक प्रदर्शन, कई शहरों पर इंटरनेट बंद, जानें कल क्या हुआ, आज क्या होगा