PM Modi Greece Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (25 अगस्त) को एथेंस में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि मैं परिवार के बीच आया हूं. ये सावन का महीना है, भगवान शिव का महीना है. इस पवित्र महीने में, देश ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन गया है. भारत को दुनिया भर से बधाई मिल रही है. हर हिंदुस्तानी को बधाई मिल रही है.


पीएम ने कहा कि हमारे यहां तो वैसे भी चन्द्रमा को मामा कहा जाता है. हमारी धरती माता ने रक्षा बंधन के तौर पर धरती से चन्द्रमा की और चंद्रयान भेजा और चन्द्रमा ने भी अपनी बहन धरती की राखी का मान रखा. जब जश्न का माहौल होता है, उत्सव का माहौल होता है, तो मन करता है कि जल्दी से जल्दी अपने परिवार के लोगों के बीच पहुंच जाएं. मैं अपने परिवारजनों के बीच आ गया हूं. 


"दुनिया को भारत की क्षमताओं से अवगत कराया"


प्रधानमंत्री ने कहा कि चांद पर तिरंगा फहराकर हमने दुनिया को भारत की क्षमताओं से अवगत कराया है. आपके चेहरे कहते हैं कि आप दुनिया में कहीं भी हों, आपके दिल में भारत धड़कता है. चंद्रयान-3 की शानदार सफलता पर मैं आपको एक बार फिर बधाई देता हूं. 


"ग्रीस से मिला सम्मान सभी भारतीयों को समर्पित"


ग्रीस की ओर से ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किए जाने पर पीएम ने कहा कि आपने देखा कि ग्रीस सरकार ने मुझे ग्रीस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया. आप सभी इस सम्मान के पात्र हैं, 140 करोड़ भारतीय इस सम्मान के पात्र हैं. मैं इस सम्मान को मां भारती की संतानों को समर्पित करता हूं. 






"भारत ग्रीस के लोगों के साथ खड़ा है"


पीएम ने कहा कि मैं आज ग्रीस के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. जब यहां जंगलों में आग लगी तो यह एक बड़ा संकट बन गया. ग्रीस में कई लोगों की मौत हो गई. संकट की इस घड़ी में भारत ग्रीस के लोगों के साथ खड़ा है. 


"ग्रीस-भारत के रिश्ते सदियों पुराने"


दोनों देशों के रिश्तों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि ग्रीस-भारत के रिश्ते सदियों पुराने हैं. ये सभ्यता के रिश्ते हैं, संस्कृति के रिश्ते हैं. हम दोनों ने एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा है, हमने एक-दूसरे को बहुत कुछ सिखाया भी है. बहुत कम लोगों को पता है कि गुजरात के वडनगर में, जहां मेरा जन्म हुआ, वो भी एथेंस की तरह की एक जीवंत शहर है. वहां भी हजारों साल पुरानी सभ्यता के अवशेष मिले हैं, इसलिए एथेंस आना, मेरे लिए एक अलग ही भावना से भरा हुआ है.


उन्होंने कहा कि ग्रीस और मौर्य साम्राज्य के बीच मैत्रीपूर्ण रिश्ते थे. सम्राट अशोक के ग्रीस के साथ भी सौहार्दपूर्ण संबंध थे. जब दुनिया का एक बड़ा हिस्सा लोकतंत्र के बारे में भी नहीं जानता था, हमारे देशों में लोकतांत्रिक संस्थाएं थीं. दोनों सभ्यताओं ने एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा है. 


पीएम मोदी ने और क्या कुछ कहा?


पीएम ने कहा कि आपने देखा कि कैसे कोरोना के दौरान भारतीय दवाइयों ने सप्लाई चेन जारी रखी, रुकने नहीं दी. मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों की जान बचाई. कोरोना काल में गुरुद्वारों में लंगर चले, मंदिरों में भंडारे हुए. सिख युवाओं ने मानवता की मिसाल कायम की. एक राष्ट्र के रूप में, एक समाज के रूप में भारत की ओर से किया गया कार्य ही हमारी संस्कृति है. 






पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया एक नई विश्व व्यवस्था की ओर बढ़ रही है. अपनी बढ़ती क्षमता के साथ दुनिया के सामने भारत की भूमिका भी तेजी से बदल रही है. अब से कुछ ही दिन बाद भारत में G20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. जी20 अध्यक्ष के तौर पर भारत की ओर से तय की गई थीम में विश्व बंधुत्व की भावना नजर आती है. थीम है- 'वसुधैव कुटुंबकम' - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य. 


"अगले कुछ साल में भारत टॉप-3 में होगा"


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक हो, सभी भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था की तारीफ करते नहीं थकते हैं. आज दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में भारत में निवेश करने के लिए होड़ मची हुई है. आज भारत दुनिया में 5वें नंबर की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है. आज हर बड़ा एक्सपर्ट कह रहा है कि अगले कुछ साल में भारत टॉप-3 इकोनॉमी में होगा. आज भारत उस पैमाने पर काम कर रहा है जो 10 साल पहले अकल्पनीय लगता था. 


पीएम ने कहा कि आज का भारत अपनी विरासत को सेलिब्रेट कर रहा है और उसे विकास से भी जोड़ रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम 'युगे-युगीन भारत' दिल्ली में बनने जा रहा है. आज का भारत, भारत मां की किसी भी संतान का साथ नहीं छोड़ता, उसे मुश्किल में नहीं छोड़ता. जब यूक्रेन का युद्ध हुआ, तो हम अपने हजारों बच्चों को सुरक्षित निकालकर लाए. जब अफगानिस्तान में हिंसा शुरू हुई, तो भारत ने अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला.


ये भी पढ़ें- 


चीनी राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात पर छिड़ा विवाद, राहुल गांधी बोले- 'जमीन छीन ली और...', BJP ने किया पलटवार