PM Modi Gujarat Rally: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) के मेगा प्रचार अभियान में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार (2 दिसंबर) को अहमदाबाद (Ahmedabad) में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता ने पहले चरण में ही बता दिया कि बीजेपी जीत रही है.
पीएम मोदी ने कहा, ''भाइयो-बहनों, पहले चरण का मतदान पूरा हुआ, ये लोग (कांग्रेस-आप) उल्टा-सीधा बोलते थे, ये कल से चुप हैं. कहानी समझ ही गए. पहले चरण के मतदान से यह साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी अभूतपूर्व विजय प्राप्त करेगी.'' रैली से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार ईवीएम पर हमला कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा, ''अगले 25 वर्ष जिंदगी का स्वर्णिम समय है. 25 साल में गुजरात कैसा होगा, कितना सशक्त होगा, कितना समृद्ध होगा, कितना दिव्य होगा, कितना भव्य होगा और कितना विकसित होगा, इसे इतना मजबूत बनाने के लिए इस वक्त का मतदान हो रहा है.''
पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बीजेपी शासन की उपलब्धियां गिनाईं और यह भी बताया की गुजरात किन मामलों में नंबर एक है.
पीएम मोदी ने बताया किन-किन मामलों में नंबर वन गुजरात
पीएम मोदी ने कहा, ''हम लोगों ने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए. आजादी के बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल ने रियासतों को जोड़ा था. गुजरात मॉडल की चर्चा होती है. गुजरात विकास के कई मापदंडों में आगे है. गुजरात नमक उत्पादन में नंबर एक है. दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम गुजरात में है. दुनिया में सबसे ज्यादा हीरा गुजरात में पॉलिश होता है. निर्यात के मामले में गुजरात नंबर वन है.''
कांग्रेस पर यूं बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि विकास के नाम पर कांग्रेस की तबीयत खराब हो जाती है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को कांग्रेस ने नुकसान पहुंचाया. पीएम ने कहा, "कांग्रेस और बीजेपी सरकार में फर्क है. कांग्रेस में परिवार पहले, बीजेपी के लिए देश पहले."
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय कोई आतंकी घटना होती थी तो दूसरे देश से मदद मांगी जाती थी. आज हमला होता है तो सेना जवाब देने के लिए तैयार रहती है. हम आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं. इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका, इंग्लैंड, यूरोप, कनाडा... भारत का डंका बजता कि नहीं बजता? यह सब कैसे होता है? जनता से आवाज आई 'मोदी-मोदी'. इस पर पीएम ने कहा, ''ये मोदी कि नहीं आपके वोट की ताकत है.