PLI Scheme: पीएम मोदी बोले- वैक्सीन के जरिए मानवता की सेवा कर रहा भारत, दुनिया में बना बड़ा ब्रांड
PLI Scheme: मोदी ने कहा- हमारी सरकार मानती है कि हर चीज़ में सरकार का दखल समाधान के बजाय समस्याएं ज्यादा पैदा करता है.मोदी ने कहा- देश का बजट और देश के लिए पालिसी मेकिंग सिर्फ सरकारी प्रक्रिया न रहे, देश के विकास से जुड़े हर स्टेक होल्डर्स का इसमें इफेक्टिव एंगेजमेंट हो.
![PLI Scheme: पीएम मोदी बोले- वैक्सीन के जरिए मानवता की सेवा कर रहा भारत, दुनिया में बना बड़ा ब्रांड PM Narendra Modi addresses webinar on Production Linked Incentives scheme PLI Scheme: पीएम मोदी बोले- वैक्सीन के जरिए मानवता की सेवा कर रहा भारत, दुनिया में बना बड़ा ब्रांड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/05165402/modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PLI Scheme: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बजट वेबिनार को संबोधित करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज जिस तरह से मानवता की नम्रता से सेवा कर रहा है, इससे पूरी दुनिया में भारत अपने आप में बहुत बड़ा ब्रांड बन गया है. भारत की साख, भारत की पहचान निरंतर नई ऊंचाई पर पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मानती है कि हर चीज़ में सरकार का दखल समाधान के बजाय समस्याएं ज्यादा पैदा करता है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘’देश का बजट और देश के लिए पालिसी मेकिंग सिर्फ सरकारी प्रक्रिया न रहे, देश के विकास से जुड़े हर स्टेक होल्डर्स का इसमें इफेक्टिव एंगेजमेंट हो. इसी क्रम में आज मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर, मेक इन इंडिया को ऊर्जा देने वाले आप सभी महत्वपूर्ण साथियों से चर्चा हो रही है.''
भारत की साख और पहचान निरंतर नई ऊंचाई पर पहुंच रही है- मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘’ये पीएलआई जिस सेक्टर के लिए है, उसको तो लाभ हो ही रहा है, इससे उस सेक्टर से जुड़े पूरे इकोसिस्टम को फायदा होगा. ऑटो और फार्मा में पीएलआई से, ऑटो पार्ट्स, मेडिकल टूल्स और दवाओं के रॉ मटीरियल से जुड़ी विदेशी निर्भरता बहुत कम होगी.’’ उन्होंने कहा, भारत आज जिस नम्रता और कर्त्तव्यभाव से मानवता की सेवा कर रहा है, इससे पूरी दुनिया में भारत अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रांड बन गया है. भारत की साख और पहचान निरंतर नई ऊंचाई पर पहुंच रही है.’’
वैक्सीन की लाखों डोज लेकर दुनियाभर में जा रहे हैं विमान- मोदी
मोदी ने आगे कहा, ‘’भारत में आज जो विमान वैक्सीन की लाखों डोज लेकर दुनियाभर में जा रहे हैं, वो खाली नहीं आ रहे हैं. वो अपने साथ भारत के प्रति बढ़ा हुआ भरोसा, भारत के प्रति आत्मीयता, स्नेह और आशीर्वाद एक भावात्मक लगाव लेकर आ रहे है.’’
यह भी पढ़ें-
Assam Elections: कांग्रेस का एलान- महिलाओं को सरकारी नौकरियों में देंगे 50 फीसदी आरक्षण
Assam Elections: असम में 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी, जानिए AGP-UPPL को कितनी सीटें दी गईं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)