मिशन 2019: पीएम मोदी और अमित शाह ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक
इस बैठक में 2019 चुनाव से जुड़ी बातों पर चर्चा हुई. बैठक ऐसे वक्त पर हुई है जब केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की संभावना जताई जा रही है . इसके साथ ही साल 2019 तक कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
![मिशन 2019: पीएम मोदी और अमित शाह ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक Pm Narendra Modi Along With Amit Shah Chairs Meeting Of Cms Of Bjp Ruled States मिशन 2019: पीएम मोदी और अमित शाह ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/21225118/amit2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी शासित प्रदेशों से मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की है. बैठक में सुशासन और गरीब कल्याण के मंत्र को साकार करने वाली केंद्र की योजनाओं को राज्यों में लागू करने के साथ प्रदेश सरकार की अन्य पहल की समीक्षा की गई. बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इन योजनाओ के बारे में पीएम मोदी को अपनी प्रस्तुति दी.
इस बैठक में 2019 चुनाव से जुड़ी बातों पर चर्चा हुई. बैठक ऐसे वक्त पर हुई है जब केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की संभावना जताई जा रही है . इसके साथ ही साल 2019 तक कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
जानें पीएम की इस खास बैठक में कौन-कौन हुए शामिल
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में पीएम ने विकास, सुशासन और गरीब कल्याण के मंत्र को साकार करने में राज्यों की भूमिका की समीक्षा की. नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ अहम बैठक में शामिल होने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मणिपुर के मुख्यमंत्री विरेंद्र सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल हुए. बैठक में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर शामिल नहीं हो पाए. माना जा रहा है कि पर्रिकर इस बैठक में उपचुनाव की वजह से शामिल नहीं हो पाए.
At a meeting with @BJP4India Chief Ministers and Deputy Chief Ministers. pic.twitter.com/6MuKOhsZY5
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2017
इसके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मीटिंग में पहुंचे. इनके अलावा बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी अलग अलग योजनाओ के बारे में प्रस्तुति दी और उन्हें कैसे लागू करना है उसकी भी जानकारी दी.
2019 के लिए अमित शाह ने दिया था 360 प्लस सीट का मंत्र
अमित शाह अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और वे विभिन्न राज्यों के पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का सिलसिला शुरू कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए 2019 चुनाव में 360 प्लस सीट का मंत्र दिया था. बीजेपी अगले चुनाव में ऐसी 120 सीटों पर खास जोर दे रही है जहां पार्टी जीत दर्ज नहीं कर पाई है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यों के सांसदों के साथ बैठक कर उनके साथ खुला संवाद कर चुके हैं. उन्होंने सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचने और जनता से संवाद करने का मंत्र दिया था.
साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव और इस दौरान कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में राज्यों में केंद्र की योजनाओं की स्थिति का जायजा भी लिया गया.
इससे पहले अप्रैल में बीजेपी के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की सत्ताधारी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में मुख्यमंत्रियों को साफ कर दिया था कि उनकी सरकार जनता के लिए और जनता के साथ है. लिहाजा, सभी मुख्यमंत्री इसी एजेंडा पर काम करते हुए जनता के बीच अपनी और सरकार की लोकप्रियता को पुख्ता बनाएं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)