पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन, अमित शाह-जेपी नड्डा ने भी दी श्रद्धांजलि
जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नमन किया. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके कामों को याद किया.
![पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन, अमित शाह-जेपी नड्डा ने भी दी श्रद्धांजलि PM Narendra Modi and BJP chief Amit Shah remembers Shyama Prasad Mukherjee पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन, अमित शाह-जेपी नड्डा ने भी दी श्रद्धांजलि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/23131917/Amit-Shah.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Remembering Dr. Syama Prasad Mookerjee on his Balidan Divas. A devout patriot and proud nationalist, Dr. Mookerjee devoted his life for India’s unity and integrity. His passion for a strong and united India continues to inspire us and gives us strength to serve 130 crore Indians.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2019
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि था- अमित शाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि था इसीलिए उन्होंने सत्ता का त्याग कर देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. अमित शाह ने कहा कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान के विरुद्ध डॉ. मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत का पहला राष्ट्रवादी आंदोलन छेड़ा था.
भारत के पुनर्निर्माण के उद्देश्य से डॉ. मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की। आज यदि हम जम्मू-कश्मीर में बिना परमिट के जा सकते हैं और पश्चिम बंगाल भारत का अभिन्न अंग है तो उसके पीछे डॉ. मुखर्जी जी का बलिदान है।
ऐसे अभिजात देशभक्त के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन — Amit Shah (@AmitShah) June 23, 2019
अमित शाह ने डॉ. मुखर्जी के कामों को किया याद
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि भारत के पुनर्निर्माण के उद्देश्य से डॉ. मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी. आज यदि हम जम्मू-कश्मीर में बिना परमिट के जा सकते हैं और पश्चिम बंगाल भारत का अभिन्न अंग है तो उसके पीछे डॉ. मुखर्जी का बलिदान है. उन्होंने कहा कि ऐसे अभिजात देशभक्त के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन. वहीं, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी किसी पद से जुड़े व्यक्ति नहीं थे और वह देश की सेवा करने के लिए आगे बढ़े थे. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के लिए बलिदान दिया- जेपी नड्डा जेपी नड्डा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि भारत के तिरंगे का ही सम्मान होना चाहिए इसीलिए दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे. उन्हीं के बलिदान के कारण ही आज जम्मू कश्मीर से परमिट की व्यवस्था समाप्त हुई है. बीजेपी नेता ने कहा कि डॉ मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी, दूरद्रष्टा और दिशा देने वाले नेता थे. गौरतलब है कि 23 जून 1953 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु हो गयी.शमी की हैट्रिक से भारत ने वर्ल्ड कप में पूरा किया जीत का अर्धशतक, अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया
बंगाल: हिंसा प्रभावित भाटपारा का दौरा करके लौटा BJP प्रतिनिधिमंडल, फिर हुई झड़पें
जम्मू-कश्मीर: शोपियां के कीगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)