Manmohan Singh Birthday Wishes: पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनमोहन सिंह का आज जन्मदिन (Manmohan Singh Birthday) है. सिंह (Manmohan Singh) आज 90 वर्ष के हो गए. पूर्व प्रधानमंत्री को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं (Birthday Wishes) दी हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बधाई. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं.''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व पीएम को अपने लिए प्रेरणा बताया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''भारत के बेहतरीन राजनेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. भारत के विकास में उनकी विनम्रता, समर्पण और योगदान में कुछ समानताएं हैं. वह मेरे और करोड़ों भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करता हूं.''
प्रियंका गांधी ने यह लिखा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, ''सुदृढ़ अर्थव्यवस्था की जमीन पर विकास की मजबूत फसल खड़ी कर अपनी दूरदर्शी नीतियों के जरिये उसे देश के वंचित तबकों तक पहुंचाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी सादगी, विनम्रता और कर्मठता हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है.''
पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पवन खेड़ा ने ट्वीट में लिखा, ''पिछले चौबीस वर्षों में भारत ने तीन प्रधानमंत्री देखे- एक जो बोलने के लिए जाने जाते थे. दूसरे जो अपने काम के लिए जाने जाते हैं और तीसरे जो बड़बोले होने की वजह से जाने जाते हैं. भारत को विश्व में गौरवशाली स्थान दिलाने वाले डॉक्टर मनमोहन सिंह को जन्म दिवस की शुभकामनाएं.''
गहलोत, पायलट और थरूर ने ऐसे दी शुभकामनाएं
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व पीएम को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ''पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके लंबे, स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करते हैं. हम उन्हें यूपीए सरकार के दौरान उनके नेतृत्व के लिए, एक मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए, लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने और राष्ट्रहित में अथक रूप से काम करने के लिए धन्यवाद देते हैं.''
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने लिखा, ''पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.''
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''प्रशंसनीय डॉ. मनमोहन सिंह को 90वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे कई वर्षों तक उनके आशीर्वाद का आनंद लेने और उनकी दूरदर्शिता, ज्ञान और मानवीय मामलों की गहन समझ से बहुत कुछ सीखने का सौभाग्य मिला है. वह लंबे समय तक हम सबका मार्गदर्शन करते रहें.''
अरविंद केजरीवाल ने यह लिखा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ''देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके 90वें जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ईश्वर से उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं.''
ये भी पढ़ें
PM Modi Japan Visit: आज जापान जाएंगे पीएम मोदी, शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल