PM Narendra Modi: आज 14 सितंबर को देशभर में हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत देश के कई नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि उन्हें हिंदी आकर्षित करती है. उन्होंने आज सुबह ट्वीट कर कहा,‘हिन्दी ने विश्वभर में भारत (India) को एक विशिष्ट सम्मान दिलाया है. इसकी सरलता, सहजता और संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है. हिन्दी दिवस पर मैं उन सभी लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना अथक योगदान दिया है.’
तो वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिंदी दिवस पर देशवासियों को शुभकामाएं दी हैं. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि राजभाषा हिंदी राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है. हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की सखी है. मोदी सरकार हिंदी सहित सभी स्थानीय भाषाओं के समानांतर विकास हेतु प्रतिबद्ध है. हिंदी के संरक्षण व संवर्धन में योगदान देने वाले महानुभावों को नमन करता हूं. सभी को 'हिंदी दिवस' की शुभकामनाएं.
राहुल गांधी ने दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
इसके अलावा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हिंदी दिवस पर शुभकामना संदेश दिया है. उन्होंने भी ट्वीट करते हुए कहा, "भाषा, भाव से बनती है. सभी भाषाएं ख़ूबसूरत हैं और उनका आपसी ताल-मेल ही हमारे देश की विविधता और संस्कृति को दर्शाता है. आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं."
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
बोजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "समस्त देशवासियों को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) की हार्दिक शुभकामनाएं! देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली हिन्दी सिर्फ एक भाषा (Language) नहीं बल्कि भावों की अभिव्यक्ति है. आइये हम सभी, ज्ञान एवं साहित्यिक भंडार से परिपूर्ण हमारी हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग कर,इसके संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लें."
ये भी पढ़ें: Hindi Diwas 2022: हिन्दी क्या है....राष्ट्रभाषा, राजभाषा या मातृभाषा? दूर करें उलझन
ये भी पढ़ें: आज़ादी के 'अमृत काल' में बन पाएगी हिंदी राष्ट्रभाषा?