Mallikarjun Kharge Birthday: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना की. उनके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जन्मदिन की बधाई दी है. 



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जन्मदिन की बधाई देते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा,'जन्मदिन की बधाई खरगे जी! आपकी अथक सेवा और लोगों के हित के प्रति समर्पण एक प्रेरणा है. आपके लिए ढेर सारा प्यार. मैं आप के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'


 






प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं आप के  लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.'


 






मल्लिकार्जुन खरगे का जन्म 1942 में आज ही के दिन हुआ था. वो कई दशकों से राजनीती में सक्रिय हैं. वो पार्टी में तथा अपने गृह राज्य और केंद्र की सरकारों में कई अहम पदों पर रह चुके यहीं. दो दशक बाद वो पहले  ऐसे कांग्रेस अध्यक्ष बने, जो गांधी परिवार से नहीं हैं. वो 2021 से राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं. इसके अलावा 2020 से कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं . उनका जन्म वरावट्टी, भालकी तालुक, बीदर जिला, कर्नाटक में एक दलित जाति परिवार में हुआ था.


यह भी पढ़े-दिल्ली एम्स और सफदरजंग अस्पताल में 31 लोगों ने किया त्वचा दान, जानें- कितने लोगों को मिलेगी नई जिंदगी?