Prakash Parv: पीएम मोदी ने किया 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' मनाने का एलान, कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
Prakash Parv: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 4 साहिबजादों की वीरता और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति देते हैं. वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके.
Prakash Parv: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज प्रकाश पर्व (Guru Parv) पर एक बड़ा एलान किया है. देश में हर साल 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' (Veer Bal Diwas) के रूप में मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज श्री गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस साल से 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. यह साहिबजादों (Saahibjaade) के साहस के लिए एक उचित श्रद्धांजलि है.
26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' मनाने का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट किया, ''माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 4 साहिबजादों की वीरता और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति देते हैं. वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके. उन्होंने एक ऐसी दुनिया की कल्पना की जो समावेशी और सामंजस्यपूर्ण हो. अधिक से अधिक लोगों को इनके बारे में जानना समय की जरुरत है.
The bravery and ideals of Mata Gujri, Sri Guru Gobind Singh Ji and the 4 Sahibzades give strength to millions of people. They never bowed to injustice. They envisioned a world that is inclusive and harmonious. It is the need of the hour for more people to know about them.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2022
साहिबजादों और माता गुजरी का बलिदान अतुलनीय
26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने के फैसले का गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वागत किया है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, 'वीर बाल दिवस' मनाने के निर्णय से चार साहिबजादों की राष्ट्रभक्ति से न सिर्फ आज करोड़ों बच्चे प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा में अपना योगदान दे पाएंगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों तक उनका बलिदान याद किया जाएगा. इसके लिए मोदी जी का अभिनंदन करता हूं. देश और धर्म की रक्षा के लिए 4 साहिबजादों और माता गुजरी का अतुलनीय बलिदान और राष्ट्रभक्ति देश की धरोहर है.
ये भी पढ़ें: सिख समुदाय के खिलाफ फर्जी वीडियो वायरल मामले में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे ये 46 ट्विटर ID ब्लॉक
'साहिबजादों के बलिदान का हर किसी को पता होना चाहिए'
कैप्टन अमरिंदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा, ''26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय स्वागत योग्य है. साहिबजादों द्वारा भारी दमन के तहत दिखाया गया साहस अद्वितीय है और दुनिया भर में हर किसी को उनके सर्वोच्च बलिदान के बारे में पता होना चाहिए. इस दिशा में यह एक सराहनीय कदम है.
Welcome PM @narendramodi ji’s decision to mark 26th December as ‘Veer Baal Diwas’. The courage portrayed by Sahibzades under enormous oppression is unparalleled & everyone across the globe must know about their supreme sacrifice. This is a commendable step in that direction. https://t.co/KWgvwjIFVk
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 9, 2022