नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंक से निपटने के लिए श्रीलंका के साथ किया 5 करोड़ डॉलर के समझौते का एलान किया है. श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दोनों के बीच वार्ता ‘फलदायक’ रही. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि पदभार संभालने के बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना.


भारत की शुभेच्छा और सहयोग हमेशा श्रीलंका के साथ- मोदी


अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि स्थिर श्रीलंका न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे हिंद महासागर क्षेत्र के हित में है. मोदी ने कहा हमारी बातचीत काफी फलदायक रही. मैंने श्रीलंकाई राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि भारत की शुभेच्छा और सहयोग हमेशा श्रीलंका के साथ है.





विश्वास है कि नई सरकार तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगी- मोदी


पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’भारत की 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा श्रीलंका के विकास को आगे बढ़ाएगी.’’ उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नई सरकार श्रीलंका में तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगी.


वहीं गोटबाया ने मुलाकात के बाद कहा हमारी बातचीत फलदायक रही. बातचीत का केन्द्र सुरक्षा सहयोग रहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी बातचीत में आर्थिक सहयोग पर भी चर्चा हुई.


यह भी पढें-


हैदराबाद: महिला डॉक्टर का जला हुआ शव मिला, सुबह बहन से कहा था- ‘स्कूटी खराब हो गई, डर लग रहा है’


प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे वाले बयान पर संसद में माफी मांगी, कहा- गांधी का सम्मान करती हूं


साध्वी की माफी के बाद भी हंगामा जारी, ओवैसी बोले- सरकार बताए गोडसे देशभक्त है या कातिल?


Flipkart Big Shopping Days सेल 1 दिसंबर से, स्मार्टफोन्स सहित इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा शानदार डिस्काउंट