नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. अब घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है.


सीएम केजरीवाल का एलान

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपए देने और घायलों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा देने का एलान कर चुके हैं. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने घायलों के इलाज का पूरा खर्चा उठाने का भी एलान किया है.





पीएम मोदी का ट्वीट


इस दुर्घटना पर संवेदना जताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''दिल्ली की रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में लगी आग बेहद भीषण है. मेरी संवेदना उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. अधिकारी त्रासदी स्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.''





क्या है मामला


दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार भीषण सुबह आग लग गई. दुर्घटना में 43 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. आग पर काबू पा लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन भी पूरा हो गया है. साथ ही घायलों को राम मनोहर लोहिया और सफदरगंज समेत कई अस्पतालों में त्वरित इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इलाज का सारा खर्चा केजरीवाल सरकार उठा रही है. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया है.


बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. फायर सर्विस के अधिकारी ने कहा कि 59 लोगों को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था. लोगों की मौत झुलसने और दम घुटने से हुई है. उनका कहना है कि इलाके की गलियां बहुत सकरी हैं इसलिए ज्यादा गाड़ियां अंदर नहीं जा पा रही थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में आग लगने की ये सबसे बड़ी घटना है.

दिल्ली अग्निकांड: फायरमैन राजेश शुक्ला बने सबसे बड़े हीरो, आग की लपटों के बीच जाकर 11 लोगों को बचाया


दिल्ली अग्निकांड: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, PM मोदी और सोनिया गांधी समेत कई राजनेताओं ने जताया दुख