PM Modi ने लेट पहुंचने के लिए त्रिपुरा के लोगों से मांगी माफी, दो लाख से ज्यादा लोगों को मिले नए पक्के घर, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री
Narendra Modi: पीएम मोदी ने त्रिपुरा में आयोजित जनसभा में देरी से पहुंचने के लिए माफी मांगी और राज्य में केंद्र के सहयोग से किए गए विकास कार्यों को गिनाया.
![PM Modi ने लेट पहुंचने के लिए त्रिपुरा के लोगों से मांगी माफी, दो लाख से ज्यादा लोगों को मिले नए पक्के घर, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री PM Narendra Modi apologises for reaching Tripura late more than two lakh people got new houses know what Prime Minister says PM Modi ने लेट पहुंचने के लिए त्रिपुरा के लोगों से मांगी माफी, दो लाख से ज्यादा लोगों को मिले नए पक्के घर, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/bea9c34ea86a2d3a05682c6da58107841670986918009330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Narendra Modi Tripura visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार (18 दिसंबर) को अपने पूर्वोत्तर दौरे के तहत मेघालय (Meghalaya) में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद त्रिपुरा (Tripura) पहुंचे. यहां भी पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) के तहत दो लाख से ज्यादा लाभार्थियों के लिए 'गृह प्रवेश’ कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि त्रिपुरा में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार का ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर है और शुरू की गई परियोजनाओं से राज्य के विकास को गति मिलेगी.
पीएम ने जनता से मांगी माफी
पीएम मोदी ने राजधानी अगरतला में जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले जनता से देरी से पहुंचने के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा, ''सबसे पहले तो मैं आप सबसे सिर झुकाकर माफी मांगता हूं क्योंकि मुझे आने में करीब दो घंटे देरी हो गई. मैं मेघालय में था, वहां समय जरा ज्यादा गया और मुझे बताया गया कि कुछ लोग 11-12 बजे से बैठे हैं. आप लोगों ने ये जो कष्ट उठाया और आशीर्वाद देने के लिए रुके रहे, मैं आपका जितना आभार व्यक्त करूं उतना कम है.''
'छोटे राज्यों में सबसे स्वच्छ त्रिपुरा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''त्रिपुरा के लोगों का अभिनंदन करता हूं कि आप सबके प्रयास से यहां स्वच्छता से जुड़ा बहुत बड़ा अभियान आपने चलाया है. बीते पांच वर्षों में आपने स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाया है. इसी का परिणाम है कि इस बार त्रिपुरा छोटे राज्यों में देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनकर उभरा है.''
जनसभा से पीएम मोदी ने विपक्ष को भी घेरा. उन्होंने कहा, ''विपक्ष की सोच नकारात्मक है. विपक्ष निगेटिविटी फैलाता है.'' पीएम मोदी ने गुजरात में बीजेपी को मिली सफलता का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गुजरात में आदिवासी समाज का वोट बीजेपी को मिला है.
'त्रिपुरा की चर्चा विकास के लिए हो रही'
पीएम मोदी ने कहा, ''दशकों तक त्रिपुरा में वैसे दल ने राज किया है, जिसकी विचाराधारा का अब महत्व नहीं है. निराशा फैलाने वाले लोग उल्टी दिशा में चलते हैं. कुछ लोग त्रिपुरा में अवसरवादी राजनीति करते थे. बीजेपी आदिवासी समाज की पहली पसंद है. आज त्रिपुरा की चर्चा विकास के लिए हो रही है, पहले हिंसा के लिए होती थी. 2017 के पहले त्रिपुरा में गरीब के राशन में लूट होती थी.''
प्रधानमंत्री ने कहा, ''पिछले पांच वर्षों में त्रिपुरा के गांव सड़क से जुड़ गए हैं. आप सबके प्रयास से त्रिपुरा का विकास हो रहा है. आज राज्य को अपना पहला डेंटल कॉलेज मिला है. इससे त्रिपुरा के युवाओं को यहीं पर डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा.''
नॉर्थ ईस्ट से जुड़े विकास के रोडमैप पर चर्चा की- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, "मैं आज मेघालय में मीटिंग में था, इस बैठक में हमने आने वाले वर्षों में त्रिपुरा सहित नॉर्थ ईस्ट से जुड़े विकास के रोडमैप पर चर्चा की. मैंने वहां अष्ट लक्ष्मी यानी नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्यों की विकास के लिए अष्ट आधार, 8 बिंदुओं की चर्चा की है.'' उन्होंने कहा, ''अब वक्त बदल चुका है आज त्रिपुरा की चर्चा स्वच्छता के लिए हो रही है, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हो रही है, गरीबों को लाखों घर मिल रहे हैं, इसकी चर्चा हो रही है.''
'दो लाख से ज्यादा गरीब गृह प्रवेश कर रहे'
पीएम मोदी ने कहा, ''आज त्रिपुरा के दो लाख से अधिक गरीब परिवार अपने नए पक्के घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं. उनमें से ज्यादातर त्रिपुरा की मेरी बहनों के हैं. मैं त्रिपुरा की अपनी सभी बहनों को नए पक्के मकानों का गौरवान्वित मालिक बनने पर बधाई देता हूं.'' पीएम ने कहा कि गरीबों के घर बनाने में त्रिपुरा सबसे आगे है.'' पीएम मोदी ने कहा, ''मेरे रोड शो में जनता का सैलाब था, त्रिपुरा में डबल इंजन की सरकार है.''
पीएम का लोकल को ग्लोबल बनाने पर जोर
पीएम ने कहा, ''डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि त्रिपुरा के छोटे किसानों, छोटे उद्यमियों उनको सबसे बेहतर अवसर मिले. यहां का लोकल कैसे ग्लोबल बने, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. आज त्रिपुरा का पाइन एप्पल विदेशों तक पहुंच रहा है.'' उन्होंने कहा, ''डबल इंजन सरकार बनने से पहले तक त्रिपुरा, नॉर्थ ईस्ट की चर्चा सिर्फ दो बार होती थी. एक- जब चुनाव होते थे और दूसरा- जब हिंसा की घटना होती थी. अब वक्त बदल चुका है, आज त्रिपुरा की चर्चा स्वच्छता और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हो रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)