नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. वहीं अब पीएम मोदी ने बच्चों से इस बंद को सफल बनाने की अपील की है. इसको लेकर पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है.


दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, "मुझे अपनी 'बाल सेना' पर पूरा विश्वास है, वे इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि लोग अपने घरों में रहें, ताकि COVID-19 के खिलाफ भारत प्रभावी तरीके से लड़ सके.'





पीएम मोदी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में एक बच्ची का पिता घर से बाहर जाने के लिए कार की चाबी उठाता है तभी बच्ची चाबी ले लेती है और पिता को बाहर जाने से रोकती है और कहती है 21 दिन का लॉकडाउन है घर पर ही रहिए.


वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि समर्थवान लोग अगले 21 दिनों तक प्रतिदिन नौ गरीबों की मदद करने का प्रण लें तो अच्छा नवरात्र हो जाएगा. लॉकडाउन के बीच गरीबों की मदद के लिए पीएम मोदी ने कदम उठाने की अपील की. बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी.


ये भी पढ़ें


कोरोना वायरस: मुश्किल की इस घड़ी में कुछ नुस्खे जो आपको रख सकते हैं खुश

कोरोना वायरस: जानिए लॉकडाउन के बीच दिल्ली में ई-पास हासिल करने के लिए क्या करें