एक्सप्लोरर
गुरेज़ में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी
पीएम बनने के बाद से हर साल दिवाली पर जवानों के बीच पहुंचने वाले नरेन्द्र मोदी इस बार भी जवानों के साथ हैं. पिछले तीन सालों की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं.
![गुरेज़ में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी Pm Narendra Modi Arrives Gurez To Celebrate Diwali With Soldiers गुरेज़ में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/19121423/modi-42.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पीएम बनने के बाद से हर साल दिवाली पर जवानों के बीच पहुंचने वाले नरेन्द्र मोदी इस बार भी जवानों के साथ हैं. पिछले तीन सालों की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं. पीएम एलओसी से लगे जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए पहुंचे हैं। इस मौके पर उनके साथ सेना प्रमुख बिपिन सिंह रावत भी मौजूद हैं.
पीएम मोदी के जवानों के साथ इस दिवाली मिलन के कार्यक्रम को सुरक्षा के मद्देनज़र पूरी तरह से गोपनिय रखा गया. पीएम के यहां पहुंचने के बाद ही ये खुलासा हो पाया कि इस बार पीएम गुरेज में मौजूद भारतीय जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं. पीएम मोदी आज दोपहर तक जवानों के साथ मौजूद रहेंगे. इस दौरान वे जवानों के साथ मिलकर उनके साथ बातचीत भी करेंगे. इस कार्यक्रम में साथ में खाने का भी प्रोग्राम रखा गया है. जबकि पीएम एलओसी पर तैनात रहने वाले जवानों के साथ एक खास सेशन में बातचीत भी करेंगे.
इस पूरे कार्यक्रम के निपटने के बाद पीएम गुरेज से वापस श्रीनगर लौटेंगे और फिर वहां से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
लेकिन ऐसा नहीं है कि ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री देश के जवानों के साथ दिवाली मनाने बॉर्डर पर जा रहे हैं. पीएम बनने के बाद हर साल मोदी जवानों के साथ दिवाली के मौके पर मौजूद रहे हैं.
आइये एक नज़र डालें कब-कब पीएम ने जवानों के साथ मनाई दिवाली.
साल 2014:
बतौर प्रधानमंत्री ये नरेंद्र मोदी की पहली दिवाली थी. पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के सियाचिन पहुंचकर जवानों के साथ दिवाली मनाई. 20 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र जहां पर तापमान माइनस पचास डिग्री होता है. शून्य से पचास डिग्री नीचे तक पहुंच जाता है वहां हमारे वीर जवान तैनात रहते हैं. पीएम के जाने से जवानों में एक नया जोश भर गया.
साल 2015:
पीएम मोदी दिवाली मनाने दोबारा जवानों के बीच पहुंचे.. इस साल पीएम मोदी ने पंजाब में अमृतसर के डोगराई वॉर मेमोरियल में दिवाली मनाई. यहां पर मौजूद जवानों के साथ उन्होंने पूरे जोश के साथ इस पर्व को मनाया.
साल 2016:
प्रधानमंत्री मोदी दिवाली पर एक बार फिर जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आए. पीएम मोदी दिवाली मनाने हिमाचल के किन्नौर पहुंचे और आईटीबीपी, सेना और डोगरा स्काउट के साथ दिवाली का जश्न का मनाया.
एबीपी न्यूज भी देश की सेवा के लिए सीमा पर तैनात वीर जवानों को सलाम करता है और दिवाली की बधाई देता है.
![INDIA-POLITICS-DEFENCE-DIWALI](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/19080722/000_Del6363063.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
भोजपुरी सिनेमा
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion