वाशिंगटन से न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी, आज UNGA में कोरोना, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर होगा संबोधन
जूदा वक्त में भारत, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य है, अगस्त में UNSC का अध्यक्ष भी रहा है संयुक्त राष्ट्र की जितनी भी बॉडीज हैं, भारत लगभग उन सभी बॉडीज की अध्यक्षता कर चुका है.
संयुक्त राष्ट्र: वाशिंगटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन अमेरिका यात्रा के अगले पड़ाव न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री आज कोरोना, आतंकवाद के अलावा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में दुनिया के बदलते सुरक्षा हालात और वैश्विक संस्थाओं में जरूरी सुधार जैसे मुद्दे प्रमुखता से नजर आएंगे.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री के संबोधन में अफगानिस्तान में अस्थिरता के मौजूदा हालात के मद्देनजर आतंकवाद की व्यापक चुनौती से निपटने की कारगर रणनीति पर भी जोर होगा. यह संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां सत्र है, यूएन में प्रधानमंत्री का भाषण करीब 20 मिनट का हो सकता है. प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन भारतीय समय के मुताबिक शाम 6.30 बजे शुरू होगा. संबोधन के बाद पीएम होटल लौटेंगे और फिर रात 9.15 बजे भारत के लिए रवाना होंगे.
संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी का ये चौथा संबोधन होगा...इससे पहले साल 2014 में पीएम मोदी ने पहली बार UN को संबोधित किया था. 2019 में भी पीएम मोदी ने UN को संबोधित किया था. पिछले साल यानि 2020 में कोविड की वजह से पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन हुआ था.
भारत उन 41 सदस्य देशों में से एक है जिसने यूएन की फंडिंग का भुगतान समय से पूरा किया है. मौजूदा वक्त में भारत, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य है, अगस्त में UNSC का अध्यक्ष भी रहा है संयुक्त राष्ट्र की जितनी भी बॉडीज हैं, भारत लगभग उन सभी बॉडीज की अध्यक्षता कर चुका है.
ग्लोबल सिटीजन लाइव कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे
संयुक्त राष्ट्र में संबोधन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ कार्यक्रम को वीडियो के माध्यम से संबोधित करेंगे. ‘ग्लोबल सिटीजन’ एक वैश्विक संगठन है, जो गरीबी को खत्म करने की दिशा में काम कर रहा है.
'ग्लोबल सिटीजन लाइव’ एक 24 घंटे का कार्यक्रम है, जो आज और कल यानि 26 सितंबर को होगा और इसमें मुंबई, न्यूयॉर्क, पेरिस, रियो डि जेनेरो, सिडनी, लॉस एंजेलिस, लागोस और सियोल सहित प्रमुख शहरों में लाइव कार्यक्रम होंगे. इन कार्यक्रमों का 120 देशों और कई सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
PM Modi Joe Biden Meeting Live: मोदी और जो बाइडेन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, प्रधानमंत्री बोले- अमेरिका के विकास में भारतीय टैलेंट की अहम भूमिका
Quad Summit: क्वाड देशों की आज होने वाली बैठक से पहले भड़का चीन, कहा- उसे कोई समर्थन नहीं मिलेगा