सिंगापुर: पीएम मोदी आज दो दिनों के दौरे पर पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर पहुंच चुके हैं. सिंगापुर की यात्रा में प्रधानमंत्री पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस), आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी वार्ता में भाग लेने के साथ साथ अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7.30 बजे सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल को सम्बोधित करेंगे. यह वित्तीय तकनीक और वित्तीय समायोजन के प्रयासों का बड़ा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है.
पीएम मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की शुरुआत आसियान इंडिया ब्रेकफास्ट समिट से होगी. मोदी भारत-ऑस्ट्रेलिया-जापान और अमेरिका के समूह की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. कल शाम ही पीएम मोदी वापस वतन लौट आएंगे.
भारतीय समय के मुताबिक मोदी का सिंगापुर में कार्यक्रम
-मोदी मंगलवार रात 10 बजे दिल्ली से सिंगापुर के लिए निकलेंगे
-सुबह 3.30 बजे सिंगापुर के Changi Airport पहुंचेंगे
-सुबह 7.45 बजे सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल 2018 में कीनोट एड्रेस होगा
-सुबह 8.15 बजे इंडिया पैवेलियन का दौरा करेंगे
-सुबह 9 बजे सिंगापुर के पीएम Lee Hsein Loong से मुलाकात करेंगे
-सुबह 10 बजे अमेरिका के उपराष्ट्रपति Michael R. Pence से मुलाकात करेंगे
-दोपहर 1 बजे ऑस्ट्रेलिया के पीएम Scott Morrison से मुलाकात करेंगे
-दोपहर 2.10 बजे थाइलैंड के पीएम Prayut Chan-o-cha से मुलाकात करेंगे
-दोपहर 2.30 बजे RCEP समिट में शामिल होंगे
-शाम 4.30 बजे सिंगापुर के पीएम द्वारा आयोजित डिनर में शिरकत करेंगे