PM Modi in Assam: 'इतिहास भुलाकर विकसित नहीं हुआ कोई देश, संकट में अटल रहने के साक्षी हैं हमारे धार्मिक स्थल,' असम में बोले PM मोदी
PM Narendra Modi in Assam Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को हजारों करोड़ रुपये की सौगात दी है. इसमें नई सड़क से लेकर स्टेडियम का अपग्रेडेशन शामिल है.
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश कह रहा है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी. मैंने गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को मूल सुविधाएं देने की गारंटी दी है. आज इनमें से अधिकतर गारंटियां पूरी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी देखा है कि जो भी सरकारी योजनाओं से वंचित थे, उन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची है. पूरे देश में करीब 20 करोड़ लोग सीधे तौर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार हर लाभार्थी तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य हर नागरिक का जीवन आसान बनाने का है. उन्होंने कहा कि यही फोकस 3 दिन पहले आए बजट में भी दिखता है. बजट में सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने कहा कि छोटे लक्ष्य रखकर कोई भी देश, कोई भी राज्य तेज विकास नहीं कर सकता. पहले की सरकारें न बड़े लक्ष्य तय करती थी और न ही अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करती थी. हमने पहले की सरकारों की इस सोच को भी बदल दिया है.
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश कह रहा है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी. मैंने गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को मूल सुविधाएं देने की गारंटी दी है. आज इनमें से अधिकतर गारंटियां पूरी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी देखा है कि जो भी सरकारी योजनाओं से वंचित थे, उन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची है. पूरे देश में करीब 20 करोड़ लोग सीधे तौर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए हैं.
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश कह रहा है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी. मैंने गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को मूल सुविधाएं देने की गारंटी दी है. आज इनमें से अधिकतर गारंटियां पूरी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी देखा है कि जो भी सरकारी योजनाओं से वंचित थे, उन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची है. पूरे देश में करीब 20 करोड़ लोग सीधे तौर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए हैं.
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने यहां विकास पर होने वाले खर्च को 4 गुना बढ़ाया है. 2014 के बाद रेलवे ट्रैक की लंबाई 1900 किमी से ज्यादा बढ़ाई गई. 2014 से पहले की तुलना में रेल बजट करीब 400% बढ़ाया गया है. 2014 तक यहां सिर्फ 10,000 किमी नेशनल हाईवे हुआ करते थे. पिछले 10 वर्षों में ही हमने 6,000 किमी के नए नेशनल हाइवे बनाए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि असम में भाजपा की सरकार से पहले केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज यहां 12 मेडिकल कॉलेज हैं. असम आज नॉर्थ ईस्ट में कैंसर के इलाज का बहुत बड़ा केंद्र बन रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारी आस्था के स्थान, ये सिर्फ दर्शन करने की स्थली ही नहीं हैं. ये हजारों वर्षों की हमारी सभ्यता की यात्रा की अमिट निशानियां हैं. भारत ने हर संकट का सामना करते हुए कैसे खुद को अटल रखा, ये उसकी साक्षी है.
उन्होंने कहा कि कोई भी देश अपने अतीत को मिटाकर, भुलाकर, कभी विकसित नहीं हो सकता. मुझे संतोष है कि बीते 10 वर्षों में अब भारत में स्थितियां बदल गई हैं. बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने 'विकास और विरासत' को अपनी नीति का हिस्सा बनाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं. आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्यलोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि इस दिव्यलोक की जो कल्पना की गई है, मुझे उसके बारे में विस्तार से बताया गया है. जब ये बनकर पूरा होगा तो ये देश और दुनिया भर से आने वाले मां के भक्तों को असीम आनंद से भर देगा.
लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कल शाम को यहां आया, जिस प्रकार से गुवाहाटी के लोगों ने सड़कों पर आकर स्वागत-सम्मान किया, सभी हमे आशीर्वाद दे रहे थे. मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि मैंने TV पर देखा कि आप लोगों ने लाखों दीप जलाए. आपका ये प्यार और अपनापन मेरी बहुत बड़ी अमानत है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे एक बार फिर मां कामाख्या के आशीर्वाद से असम के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है. थोड़ी देर पहले यहां 11 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. उन्होंने कहा कि ये सारे प्रोजेक्ट असम और नॉर्थईस्ट के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें सड़क से लेकर रेल से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.
बैकग्राउंड
PM Narendra Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (4 फरवरी) को असम के दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी असम में लगभग 11,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं. पीएम मोदी ने खानपारा में पशु चिकित्सा कॉलेज मैदान में लोगों को संबोधित किया. यहां पर उन्होंने राज्य और केंद्र के लिए कई परियोजनाओं का अनावरण किया है. पीएम के असम दौरे को लेकर राज्य में अच्छी खासी तैयारी की गई.
पीएम मोदी के हाथों जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है. उसमें कामाख्या मंदिर गलियारा (498 करोड़ रुपये), गुवाहाटी में नए एयरपोर्ट के टर्मिनल से छह लेन की सड़क (358 करोड़ रुपये), नेहरू स्टेडियम का फीफा मानकों के अनुरूप अपग्रेडेशन (831 करोड़ रुपये) और चंद्रपुर में एक नया स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स (300 करोड़ रुपये) शामिल है. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘असोम माला’ सड़कों के दूसरे चरण की भी शुरुआत की है.
इस चरण में 43 नई सड़कें और 38 कंक्रीट के पुल शामिल हैं. इसके जरिए कुल मिलाकर 3444 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. पीएम मोदी ने 3,250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एकीकृत नई इमारत की आधारशिला भी रखी है. इसके अलावा, पीएम मोदी ने प्रस्तावित करीमगंज मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की भी आधारशिला रखी. इसकी लागत 578 करोड़ रुपये है.
पीएम मोदी ने गुवाहाटी में 297 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले यूनिटी मॉल की भी आधारशिला रखी है. 1,451 करोड़ रुपये की लागत से विकसित बिश्वनाथ चारियाली से गोहपुर तक नवनिर्मित चार-लेन सड़क और 592 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित डोलाबारी से जमुगुरी तक एक और चार-लेन सड़क का उद्घाटन किया गया है. पीएम मोदी रविवार दोपहर तक दिल्ली वापस लौट जाएंगे. वह शनिवार को ओडिशा से होते हुए यहां पहुंचे हैं. वहीं, इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -