PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी शुक्रवार (14 अप्रैल) को असम का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार (12 अप्रैल) को जानकारी दी कि इस दौरान पीएम मोदी लगभग 14,300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री असम में एम्स गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री ने मई 2017 में इस अस्पताल की आधारशिला भी रखी थी. यह अस्पताल 1120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना है. इसके अलावा पीएम मोदी असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की आधारशिला भी रखेंगे और 'आपके द्वार आयुष्मान' लॉन्च करेंगे. असम एडवांस हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की आधारशिला स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम है.
'असम कॉप' का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री असम एडवांस हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट, पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल और शिवसागर के रंग घर के सौंदर्यीकरण की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में गुवाहाटी हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री असम पुलिस से डिजाइन किए गए एक मोबाइल एप्लिकेशन 'असम कॉप' का शुभारंभ करेंगे.
प्रधानमंत्री रेलवे की पांच परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. शिवसागर में स्थित रंग घर संस्कृतियों और परंपराओं को दर्शाने वाली सबसे प्रतिष्ठित संरचनाओं में से एक है. ऐप अपराध और आपराधिक नेटवर्क ट्रैकिंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) और वाहन राष्ट्रीय रजिस्टर के डेटाबेस से आरोपियों और वाहन खोजों की सुविधा प्रदान करेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री बिहू नृत्य भी देखेंगे जिसमें 10,000 से अधिक कलाकार शामिल होंगे. इसमें राज्य के 31 जिलों के कलाकार शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य एक ही स्थान पर दुनिया में सबसे बड़े बिहू डांस करके नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है.
ये भी पढ़ें: