PM Modi At bandipur Tiger Reserve: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (9 अप्रैल) को कर्नाटक के चामराजनगर स्थित बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे पर हैं. पीएम मोदी यहां टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के ऊपर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री भले ही सुर्खियां बटोर लें, लेकिन हकीकत इसके उलट है.


जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, ''आज PM बांदीपुर में 50 साल पहले लॉन्च हुए प्रोजेक्ट टाइगर का पूरा क्रेडिट लेंगे. वह खूब तमाशा करेंगे, जबकि पर्यावरण, जंगल, वन्य जीव एवं वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों की रक्षा के लिए बनाए गए सभी कानून ध्वस्त किए जा रहे हैं. वह भले ही सुर्खियां बटोर लें, लेकिन हकीकत बिल्कुल उलट है.''


नए लुक में पीएम मोदी 


रविवार सुबह बांदीपुर टाइगर रिजर्व जाने के पहले पीएम मोदी की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट लिए ब्लैक हैट, खाकी पैंट, प्रिंटेड टी-शर्ट और काले रंग के जूते पहने हुए नजर आए. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर मैसुरु में एक मेगा इवेंट में हिस्सा लेंगे. यहां पर वह बाघों की गणना के नए आंकड़े जारी करने के साथ ही टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय निदेशकों के साथ बातचीत भी करेंगे. 


इसके साथ ही प्रधानमंत्री वन्य जीव संरक्षण की बड़ी मुहिम के तहत इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस का शुभारंभ करेंगे. आईबीसीए दुनिया की सात अहम बड़ी बिल्लियों यानी बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता के संरक्षण को बढ़ावा देगा.


एलीफैंट कैंप भी देखेंगे पीएम


पीएम मोदी टाइगर रिजर्व का दौरा करने के साथ ही मदुमलाई के थेप्पाकडू एलीफेंट कैंप को भी देखेंगे. वह चामराजनगर जिले की सीमा से सटे तमिलनाडु स्थित मुदुमलाई टाइगर र‍िजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों से बातचीत करेंगे.


यह भी पढ़ें


ब्लैक हैट, खाकी पैंट और कैमॉफ्लाज टीशर्ट... टाइगर रिजर्व जाने से पहले कुछ इस अंदाज में दिखे PM मोदी