मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी बॉम्बे को एक हजार करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने छात्रों को हीरा बताया और कहा कि राष्ट्र निर्माण में आईआईटी ग्रेजुएट्स ने बहुत अहम भुमिका निभाई है. पीएम मोदी ने कहा कि देश को आईआईटी और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है.


आईआईटी बॉम्बे के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पीएम मोदी आज सुबह ही मुंबई पहुंचे थे. समारोह में छात्रों को पीएम मोदी ने डिग्रियां भी दीं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘’आईआईटी की अवधारणा प्रौद्योगिकी के जरिए राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए की गई थी. देश को आईआईटी और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. आईआईटी ने देशभर में कई इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने की प्रेरणा दी और ये एक वैश्विक ब्रांड के रूप में उभरे हैं.’’


पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘'नवोन्मेष और नई प्रौद्योगिकी विकास के लिए भविष्य की दिशा तय करेगी, जिसमें आईआईटी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. नवोन्मेष और उद्यम भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की आधारशिला है.’’ उन्होंने कहा कि आईआईटी ग्रेजुएट्स 5 जी ब्रॉडबैंड, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्लॉक चेन, स्मार्ट विनिर्माण और स्मार्ट सिटी के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे.’’


पीएम मोदी के अलावा इस दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे.



यह भी पढ़ें-


पाकिस्तान: सिद्धू को मिला इमरान खान का न्योता, 18 अगस्त को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ


NRC विवाद के बीच आज कोलकाता में रैली करेंगे अमित शाह, ममता की TMC की भी पूरे बंगाल में रैलियां


कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार राजस्थान दौरे पर राहुल, जयपुर में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

सनातन संस्था के सदस्य वैभव राउत पर नया खुलासा: 20 बमों के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी गोरक्षक भी था