नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुमका की चुनावी रैली में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कहा, ''हमारी संसद ने नागरिकता से जुड़ा एक बदलाव किया, ताकि पड़ोसी देश में रहने वाले हिन्दुओं, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध, जैन को नागरिकता मिल सके. इसके लिए भारत की दोनों सदनों की बहुमत से बिल पास किया. कांग्रेस और उसके सहयोगी तूफान खड़ा कर रहे हैं. ये आग लगाने वाले कौन हैं, ये उनके कपड़ों से पता चल जाता है. कांग्रेस इनको मूक समर्थन दे रही है.''


पीएम मोदी ने आगे कहा,'' पूर्वोत्तर के लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन को अस्वीकार कर दिया है और अब वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस और उसके साथियों ने नागरिकता संशोधन कानून पर बवाल खड़ा कर दिया है और अब अशांति और आगजनी के पीछे उनका ही हाथ है.''





प्रधानमंत्री ने कहा, ''झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के पास झारखंड को विकसित करने का कोई रोडमैप या इच्छा नहीं है.'' उन्होंने कहा,'' मैं सेवक हूं और झारखंड के लोगों के सामने बीजेपी की उपलब्धियों का लेखा-जोखा देने आया हूं.'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'' विपक्षी जब सत्ता में थे तो स्वयं और परिवार के लिए महलों का निर्माण किया, उन्हें लोगों की परेशानी की चिंता नहीं थी.''


ये भी पढ़ें

नागरिकता कानून को लेकर जामिया में छात्रों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी
नागरिकता कानून पर पश्चिम बंगाल में विरोध जारी, एहतियात के तौर पर कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद