मिदनापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में ‘पूजा’ भी खतरे में है. प्रधानमंत्री ने मिदनापुर में एक रैली में कहा , ‘‘बंगाल की महान पारंपरिक विरासत को कमजोर करने के प्रयास किये गए हैं.’’ उन्होंने कहा कि बंगाल में आज नागरिकों का सामान्य जीवन बाधित हुआ और ‘पूजा भी खतरे में है.’ मोदी ने किसी खास पूजा का नाम नहीं लिया, लेकिन दुर्गा पूजा राज्य का सबसे बड़ा त्योहार है. मोदी का बयान दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन पर तृणमूल कांग्रेस सरकार के पाबंदियां लगाने को लेकर पिछले साल हुए विवाद के बाद आया है.


मोदी ने कहा कि 'राज्य कुछ महीनों के भीतर ही सभी अपराधों और भ्रष्टाचार से मुक्त हो जाएगा और यह केवल एक अवसर की बात है.' मोदी ने लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से 'सिंडिकेट की नींव' हिलाने के लिए त्रिपुरा की तरह 'बहादुरी से और एकसाथ' सोचने के लिए कहा. बीजेपी ने त्रिपुरा में 25 वर्षो से शासन कर रहे वामपंथी सरकार को सत्ता से हटाकर अपनी सरकार बनाई थी.


मोदी ने कहा, "जिस तरह त्रिुपरा के सिंडिकेट को तोड़ा गया था. इसे पश्चिम बंगाल में भी दोहराया जा सकता है. इस ऐतिहासिक धरती पर किया गया संकल्प कभी बेकार नहीं होगा." उन्होंने 'मोदी-मोदी' के नारे के बीच कहा, "जो लोकतंत्र का समर्थन नहीं करते हैं, चुनाव प्रक्रिया का पालन नहीं करते हैं, संविधान को नहीं मानते हैं, ऐसी सरकार जिसे उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय फटकार लगाती है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा."


मोदी ने कहा, "बंगाल के लोगों ने लोकतंत्र की मदद से वाम मोर्चे के प्रताड़ना से खुद को बचाया है. तब इसमें समय लगा था. अब बंगाल कुछ महीनों में खुद को एकबार फिर गलत कार्यो और अपराधों से मुक्त कर सकता है. बंगाल अपने अवसर का इंतजार कर रहा है. बंगाल के लोग अपने अवसर का इंतजार कर रहे हैं."


बंगाल: मोदी की रैली में गिरा पंडाल, 22 जख्मी, PM ने घायल लड़की से की मुलाकात तो कहा- ऑटोग्राफ चाहिए


उन्होंने कहा, "बंगाल के लोगों ने उनलोगों के असली चेहरे देख लिए हैं, जो 'मां, माटी, मानुष' की बात करते हैं. लोग जानते हैं कि बीते आठ वर्षो में उन्होंने क्या किया है और उनके सिंडिकेट के बारे में भी जानते हैं."


मोदी ने किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा, "यहां किसानों के लाभ को हथियाने, राजनीतिक विपक्ष की हत्या की साजिश रचने, गरीबों को प्रताड़ित करने और सत्ता पर काबिज रहने के लिए अपने वोट बैंक को बनाए रखने वाले सिंडिकेट मौजूद हैं."


हालिया पंचायत चुनाव में हिंसा और हत्या की ओर इशारा करते हुए मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को सत्तारूढ़ पार्टी के हमले का मजबूती से सामना करने के लिए सराहना की और कहा कि बीजेपी द्वारा यहां कई सीटें जीतना सुनहरे भविष्य की ओर इशारा है.


मोदी ने कहा, "मैं राज्य के पंचायत चुनाव में हिंसा और हमले के बावजूद बीजेपी का समर्थन करने वाले लोगों के सामने अपना सिर झुकाता हूं. एक के बाद एक पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या की गई. कई दलित बेटों को उनके पिता से छीन लिया गया."


हिंदू-मुस्लिम पर सियासत: बीजेपी की रणनीति में फंसकर कांग्रेस ने किया सेल्फ गोल