नई दिल्ली: ओडिशा के बारीपदा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. पीएम मोदी ने वीवीआईआई हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में आरोपी क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को राहुल गांधी का मामा कहकर पुकारा है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार चलाई थी या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया था.


पीएम मोदी ने कहा, ‘’देश की आंखों में धूल झोंकने वालों की नीयत को, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की राजनीति को, अपने मनोरंजन के लिए पवित्र संसद का इस्तेमाल करने वालों के बचपने को, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सामने उजागर कर दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’साल 2004 से लेकर 2014 के बीच, कैसे देश की सेना को कमजोर करने की साजिश रची गई, अब ये देश  देख भी रहा है और समझ भी रहा है. अब जब हमारी सरकार उनके साजिश के जाल से देश की सेनाओं को बाहर निकाल रही है, तो हम उन्हें खटकने लगे हैं.’’


राज़दार की कांग्रेस के टॉप के नेताओं, मंत्रियों से गहरी पहचान थी- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’इनको ये साफगोई, ये सच्चाई इसलिए भी खटक रही है क्योंकि इनके राज़ खुल रहे हैं. कल ही अखबारों में एक रिपोर्ट आई है. हेलीकॉप्टर घोटाले का बिचौलिया, कांग्रेस के करप्शन का राज़दार मिशेल, जिसको विदेश से यहां लाया गया है, उसकी एक चिट्ठी से खुलासा हुआ है कि इस राज़दार की कांग्रेस के टॉप के नेताओं, मंत्रियों से गहरी पहचान थी. प्रधानमंत्री कार्यालय में कौन सी फाइल कहां जा रही है, इसकी उसको पल प्रतिपल की जानकारी रहती थी. संभवत: जितनी जानकारी खुद प्रधानमंत्री को नहीं होती थी, उससे भी ज्यादा जानकारी बिचौलिए को रहती थी.’’


पीएम मोदी ने कहा, ‘’समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है. मैं आज स्पष्ट कहना चाहता हूं  कि देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसियां करेंगी, देश की जनता करेगी.’’


पीएम मोदी ने कमलनाथ सरकार पर भी साधा निशाना


इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही कमलनाथ सरकार ने सबसे पहला काम वन्दे मातरम् पर हल्ला बोलने का किया. लेकिन अब वह अपने बचने के रास्ते खोज रहे हैं.’’


पीएम मोदी ने ओडिशा सरकार पर भी साधा निशाना


पीएम मोदी ने ओडिशा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा, ‘’आज केंद्र सरकार महिला की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जो भी प्रयास कर रही है, जिसका लाभ ओडिशा को भी मिलना चाहिए. लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि यहां की सरकार बेटियों से जुड़ी योजनाओं के प्रति गंभीर नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘’महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर सुरक्षा तक केंद्र सरकार ने नई अप्रोच के साथ काम किया है. नीयत और नीति को हमने कैसे बदला इसका एक उदाहरण ‘मिशन इंद्रधनुष’ योजना है.’’


अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’गरीब का दुःख देखकर, उसकी तकलीफ देखकर, हम बिल्कुल जमीनी स्तर पर जाकर फैसले लेते हैं. केंद्र सरकार देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है. बीते साढ़े चार सालों में जो भी योजनाएं हमने बनाई हैं, उनके मूल में ही समता, समानता और सामाजिक न्याय की भावना है. चाहे वो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, जनधन योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, प्रधानमंत्री सड़क योजना हो. ये तमाम योजनाएं सबके लिए हैं, सबके सहयोग से चल रही हैं और सबको इनसे लाभ मिल रहा है.’’


यह भी पढ़ें-


झारखंड: PM मोदी बोले- कर्जमाफी कांग्रेस का झूठ, सिर्फ दलालों की जेब भरती है पार्टी


राफेल पर राहुल ने साधा रक्षा मंत्री पर निशाना, चिदंबरम ने कहा- पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ किया समझौता


खुशखबरीः किसानों को तोहफा दे सकती है मोदी सरकार, खाते में 10 हजार रूपये भेजे जाने की योजना पर मंथन


लोकसभा चुनाव: मायावती अपने बर्थडे पर दे सकती हैं अखिलेश को तोहफा, कांग्रेस से दूरी


वीडियो देखें-