PM Narendra Modi Austria Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते ऑस्ट्रिया के दौरे पर होंगे. अपनी यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने रविवार (7 जुलाई 2024) को कहा कि अगले सप्ताह पहली बार ऑस्ट्रिया की यात्रा करना एक ऐतिहासिक अवसर और सम्मान की बात है, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 और 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया की यात्रा करेंगे, जो 41 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा होगी. पीएम मोदी इससे पहले 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 8 और 9 जुलाई को मॉस्को जाएंगे.
'ऑस्ट्रिया की यात्रा करना वास्तव में सम्मान की बात'
पीएम मोदी ने ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा, “वह भारत और ऑस्ट्रिया के बीच संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए उत्सुक हैं.” पीएम मोदी ने आगे लिखा, "धन्यवाद, चांसलर @karlnehammer इस ऐतिहासिक अवसर को चिह्नित करने के लिए... ऑस्ट्रिया की यात्रा करना वास्तव में सम्मान की बात है. मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर हमारी चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं. लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन के साझा मूल्य वह आधार हैं जिस पर हम एक और करीबी साझेदारी का निर्माण करेंगे."
ऑस्ट्रियाई चांसलर ने भारत के लिए कही ये बात
पीएम मोदी के पोस्ट से पहले ऑस्ट्रियाई चांसलर नेहमर ने शनिवार (6 जुलाई 2024) को प्रधानमंत्री मोदी की देश की पहली यात्रा को महत्वपूर्ण और मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह कई भू-राजनीतिक चुनौतियों को लेकर निकट सहयोग पर विचार-विमर्श करने का अवसर है.
नेहमर ने पोस्ट किया, "मैं अगले सप्ताह वियना में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक हूं. यह यात्रा एक विशेष सम्मान है क्योंकि यह चालीस वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है और यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है... क्योंकि हम भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं."
आॉस्ट्रिया के राष्ट्रपति से भी मिल सकते हैं पीएम
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने पहले कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मिलेंगे और चांसलर के साथ बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री और चांसलर भारत और ऑस्ट्रिया के व्यापारिक नेताओं को भी संबोधित करेंगे.
मॉस्को भी कर रहा पीएम के आने का इंतजार
वहीं पीएम की रूस की यात्रा को लेकर भी मॉस्को में तैयारियां चल रही हैं. पीएम मोदी यहां 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शनिवार को कहा कि रूस को पीएम मोदी की यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है. पेसकोव ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, “मॉस्को में पीएम मोदी का कार्यक्रम व्यापक होगा और वह और पुतिन अनौपचारिक बातचीत करेंगे.” बता दें कि यह प्रधानमंत्री मोदी की लगभग पांच वर्षों में पहली रूस यात्रा होगी. उन्होंने पिछली बार 2019 में देश का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें