दुनिया के एकमात्र नेता बने पीएम नरेंद्र मोदी जिन्हें व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल से किया गया फॉलो
दुनिया में एकमात्र नेता पीएम नरेंद्र मोदी बन गए हैं जिन्हें व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल से फॉलो किया गया है.
नई दिल्ली: हाल के सालों में भारत और अमेरिका के बीच संबंध बेहद मजबूत हुए हैं. इसी का उदाहरण है कि अब व्हाइट हाउस ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी को फॉलो किया है. इसी के साथ पीएम मोदी दुनिया के एकमात्र नेता हो गए हैं जिनको व्हाइट हाउस फॉलो करता है. व्हाइट हाउस का ट्विटर हैंडल दुनिया के किसी अन्य नेता को फॉलो नहीं करता है.
बता दें कि अब तक व्हाइट हाउस कुल 19 ट्विटर अकाउंट को फॉलो करता है. इनमें 16 अमेरिका के तो तीन भारत के हैं. भारत में जिन ट्विटर हैंडल को व्हाइट हाउस फॉलो करता है उनमें पीएम मोदी के अलावा पीएमओ इंडिया और भारत के प्रेसिडेंट के ट्विटर हैंडल शामिल है.
.@WhiteHouse follows 19 people and 16 are from US and rest 3 are out of US , they are Modi , PMO India and president’s handle . pic.twitter.com/pQ9dIt4rdA
— Chintan Shah (@chintan20) April 9, 2020
हाल में ही अमेरिका को भारत की ओर से दवा दिए जाने के फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की थी. अब पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है. जवाब में पीएम मोदी ने उनका शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि भारत और अमेरिका मिल कर कोरोना को हराएंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लिखा कि ऐसे वक्त में दोस्त करीब आते हैं.
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप को जवाब देते हुए लिखा, ''राष्ट्रपति ट्रंप आपसे पूरी तरह सहमत हूं. इस तरह के वक्त दोस्तों को और करीब लाते हैं. भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी अभी तक के सबसे मजबूत दौर में है. भारत कोरोना के खिलाफ मानवता की इस लड़ाई में हर मुमकिन मदद करने को तैयार है.''
गौरतलब है कि हाल में भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए दुनिया के कई देशों को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति की है. इनमें अमेरिका भी शामिल है. इस दवा के अमेरिका को निर्यात के फैसले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और भारत का आभार जताया था.