PM Modi West Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 से 6 मार्च तक पांच राज्यों (तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार) के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 6 मार्च को सुबह करीब 10:15 बजे पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये लागत की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 


पीएम मोदी बुधवार (6 मार्च) को कोलकाता में नदी के नीचे बनी देश की पहली मेट्रो सुरंग का भी उद्घाटन करेंगे. यह कोलकाता मेट्रो एक्सटेंशन, विशेष रूप से हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो खंड में हुगली नदी के नीचे सुरंग है, जबकि हावड़ा मेट्रो स्टेशन सबसे गहरा (सतह से 33 मीटर नीचे) है, जो देश में अपनी तरह का अनोखा स्टेशन है.


क्यों खास है अंडरवाटर मेट्रो सुरंग?


16.5 किलोमीटर लंबा यह ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का हिस्सा है. भारत में पानी के अंदर ट्रेन चलाने का यह पहला उदाहरण है. कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) की ओर से तैयार किया गया 10.8 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत है, जबकि 5.75 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है. इसका उद्देश्य कोलकाता में यातायात की भीड़ को कम करना है और वाहन प्रदूषण में कमी लाने में भी योगदान देना है.


कोलकाता मेट्रो के इस सेक्शन का भी होगा उद्घाटन


अंडरवाटर मेट्रो के अलावा पीएम मोदी उसी दिन कोलकाता मेट्रो के कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातला-माझेरहाट खंड का भी उद्घाटन करेंगे. इन सेक्शन का उद्देश्य सड़क यातायात को कम करना और निर्बाध, आसान और आरामदायक कनेक्टिविटी प्रदान करना है.


इससे पहले पीएम मोदी ने 2 मार्च को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर में 15,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.


इन अन्य अहम परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी


कोलकाता के अलावा, पीएम मोदी देशभर में कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इनमें रूबी हॉल क्लिनिक से रामवाड़ी तक पुणे मेट्रो का विस्तार, एसएन जंक्शन मेट्रो स्टेशन से त्रिपुनिथुरा मेट्रो स्टेशन तक कोच्चि मेट्रो रेल चरण I विस्तार, ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर तक आगरा मेट्रो का विस्तार और दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का दुहाई-मोदीनगर (उत्तर) सेक्शन शामिल हैं.


इसके अलावा, पीएम मोदी पिंपरी चिंचवड़ मेट्रो-निगडी के बीच पुणे मेट्रो रेल परियोजना के चरण 1 के विस्तार की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं का लक्ष्य जनता के लिए यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाना है.


यह भी पढ़ें- 'मोदी चंद्रयान लॉन्च कर रहे हैं और सोनिया गांधी 'राहुल यान', 19 बार हुई लॉन्चिंग अब 20वीं बार प्रयास चालू' कांग्रेस पर अमित शाह का तंज