PM Modi Interesting Facts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (17 सितंबर) को अपना 73वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. एक साधारण परिवार से आने वाले पीएम मोदी आज दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. 


पीएम मोदी का सार्वजनिक जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक के रूप में शुरू हुआ और धीरे-धीरे वह भारतीय जनता पार्टी के करिश्माई नेता के रूप में उभरे. प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्होंने 2001 से 2014 के बीच 12 सालों से ज्यादा समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.


आपको पीएम मोदी के बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट बताते हैं- 


1. पीएम मोदी की राजनीति में शुरुआत 8 साल की छोटी उम्र में हुई जब वह लक्ष्मणराव इनामदार के मार्गदर्शन में आरएसएस के जूनियर कैडेट बन गए, जो बाद में उनके गुरु बने. 


2. पीएम मोदी अपनी युवावस्था में साधु बनने की आकांक्षाएं रखते थे. उन्होंने लगभग दो साल हिमालय में एकांत में बिताए, जहां उन्होंने ध्यान किया और हिंदुत्व के दर्शन को अपनाया. 


3. जब 2001 में नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया, तब वे राज्य विधानसभा के सदस्य नहीं थे. उन्होंने बाद में उपचुनाव में जीत दर्ज की थी.


4. नरेंद्र मोदी को 1947 में देश की आजादी के बाद पैदा हुए पहले भारतीय प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त है.


5. राजनीति से परे पीएम मोदी एक लेखक भी हैं. उन्होंने कई कविताएं लिखी हैं. 


6. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान नरेंद्र मोदी ने कथित तौर पर एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली. साथ ही उन्होंने तीन से ज्यादा लोगों का निजी स्टाफ नहीं रखा. 


7. पीएम मोदी को वैश्विक फैशन आइकन भी माना जाता है. उनकी 'मोदी जैकेट' और 'मोदी कुर्ता' काफी फैमस हैं. उनका पसंदीदा कपड़ों का ब्रांड, जेड ब्लू, अहमदाबाद से है.


8. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बाद पीएम मोदी लगातार दूसरी बार स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.


9. पीएम मोदी के एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लगभग 92 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय विश्व नेताओं में से एक बनाते हैं.


10. अपने स्कूल के दिनों में पीएम मोदी थिएटर किया करते थे. वे नाटक तैयार करने और मंचन में भी माहिर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 


I.N.D.I.A. की पहली रैली रद्द? कांग्रेस नेताओं को ही जानकारी नहीं, जानें अब तक किसने क्या कहा