BJP On Kapil Sibal: पूर्व कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर उन्हें सनातनी बनने का सुझाव दिया, जिसके बाद राजनीति तेज हो गई. कपिल सिब्बल के बयान के बाद बीजेपी नेता नलिन कोहली ने उन पर निशाना साधा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नलिन कोहली ने कहा, ''उनके बयान से झलक रहा है कि उनकी शुभकामनाएं किस प्रकार की है. कांग्रेस के आलाकमान ने ये तय कर रखा है कि पीएम मोदी का विरोध करना ही है. यहां तक कि व्यक्तिगत विरोध करते हुए कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया.''
बीजेपी नेता ने कपिल सिब्बल को दिया जवाब
कपिल सिब्बल के बयान पर पलटवार करते हुए नलिन कोहली ने कहा, ''पीएम कौन होगा, यह भारत की जनता तय करती है. जैसे जनता ने 2014 और 2019 में पीएम मोदी को चुना, जिस प्रकार से पिछले 9 सालों में काम किया गया है, उसे देखते हुए जनता 2024 में भी मोदी सरकार को ही आशीर्वाद देगी क्योंकि कांग्रेस की सोच में कोई भी विकल्प सकारात्मक नहीं है. वे जनता की बात नहीं करते, सेवाभाव की बात नहीं करते, वे केवल मोदी विरोध पर अपनी बात रखते हैं.''
कई विपक्षी नेताओं ने पीएम को दी बधाई
पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन को बीजेपी नेता और कार्यकर्ता उत्साह के साथ मना रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी. इससे पहले भी राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सनातन धर्म को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था.
उन्होंने कहा था, ''क्या बीजेपी सनातन धर्म की समर्थक है? सनातन धर्म' के गुण हैं ईमानदारी, जीवित प्राणियों को चोट न पहुंचाना, पवित्रता, दान, धैर्य, क्या ये गुण बीजेपी वालों में है? क्या वे कभी सनातन धर्म की रक्षा कर सकते हैं, जबकि उनकी पूरी गतिविधियां सनातनी के गुणों से विपरीत है.''