नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को भव्य तरीके से मनाए की तैयारी में जुटी है. बीजेपी ने 20 दिन के राषट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई है जो आज से शुरू होगा और 7 अक्टूबर को खत्म होगा. जानकारी के मुताबिक, इस अभियान को सेवा और समर्पण अभियान नाम दिया गया है.
दरअसल, 20 दिन के इस अभियान के पीछे वजह ये है कि आज से 20 दिन बाद यानी कि 7 अक्टूबर को 20 साल पहले पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इसे देखते हुए बीजेपी ने इस अभियान को 7 अक्टूबर तक चलाने का फैसला लिया. वहीं, बीजेपी ने इसके लिए चार सदस्यीय समिति बनाई जो पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे. बता दें, इस समिति का नेतृत्व कैलाश विजयवर्गीय कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि रक्तदान शिविर, मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम इस अभियान के तहत आयोजित किए जाएंगे. साथ ही पार्टी के सभी कार्यालयों से लाखों की संख्या में पोस्टकार्ड पीएम मोदी को भेजें जाएंगे.
तमाम राज्यों में पीएम मोदी के जन्मदिन की जोरो से तैयारी
पूरे देश की तर्ज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को मनाने की तैयारी में जुटी बीजेपी ने पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, जम्मू, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, असम, बंगलुरु- कर्नाटक, पटना में भव्य जश्न मनाने की तैयारी की है.
पीएम मोदी के जीवन और उनके कामकाज पर प्रदर्शनियां शामिल होंगी- दिलीप घोष
पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि, पार्टी इन 20 दिनों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजित करेगी. प्रदेश के हर जिले में पीएम मोदी के जीवन और उनके कामकाज पर प्रदर्शनियां शामिल होंगी.
20 साल का सफर सेवा और समर्पण का प्रतीक है- रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी का ये 20 साल का सफर वाकई में सेवा और समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि, हमारा लक्ष्य है कि कम से कम 15 लाख पोस्टकार्ड यहां से पीएम मोदी को भेजे जाएं.
वहीं, जम्मू में भी बीजेपी ने पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है.
यह भी पढ़ें.
कब तक रहती है कोविड-19 की एंटीबॉडीज और क्या ये दोबारा संक्रमण का जोखिम करती हैं कम? जानिए
हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया- अगले 6 महीने में कोरोना वायरस हो जाएगा कमजोर, इससे निपटना होगा और आसान