PM मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी की आज एमपी में ताबड़तोड़ रैलियां
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ दिन बच गए हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अंतिम समय में चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसके लिए आज वहां पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने जनता को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. आज वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज सूबे में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. वो 12 बजे मंदसौर और 3.35 बजे छतरपुर में रैली करेंगे.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार रैली करने में बीजेपी से आगे हैं. आज वह मध्य प्रदेश में तीन जनसभा (सागर, दमोह और टीकमगढ़) में जाएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी रहेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी मध्य प्रदेश चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है.
बीजेपी अध्यक्ष लगातार प्रदेश में एक साथ कई जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. आज वह प्रदेश के चार जगहों पर जनसभा और रोड शो में जाएंगे. इसके तहत वह अशोकनगर, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना जाएंगे. बीजेपी मध्य प्रदेश की गद्दी पर लगातार चौथी बार आने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं और पार्टी ने इसके लिए अपनी पूरी ताकत सूबे में झोंक दी है.
एमपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार रैलियां कर रहे हैं. आज और कल शनिवार और रविवार का दिन होने के कारण दोनों ही पार्टियां अपने नेताओं के अधिक से अधिक जनसभा का आयोजन कर रही हैं. इसके पीछे का कारण जनसभा में छुट्टी का दिन होने के कारण अधिक लोगों की भीड़ जुटेगी इसे माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
गोवा सरकार की अनोखी सलाह, खेत में किसान करें मंत्रों का जाप, बेहतर होगी पैदावार
बर्लिन की दीवार का जिक्र करते हुए PM मोदी बोले- भारत, पाक के बीच सेतु का काम करेगा करतारपुर गलियारा
देखें वीडियो-