नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अलग-अलग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की है. मोदी ने ट्रंप से बातचीत में इमरान खान को शांति का दुश्मन बताया है. वहीं, इमरान से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने दो टूक कहा है कि कश्मीर का मुद्दा आपस में बातचीत के जरिए सुलझाएं.


इमरान खान से फोन पर बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कर दिया है कि भारत के साथ द्विवपक्षीय मसले बातचीत से सुलझाए जाएं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी है. कुरैशी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि ट्रम्प कश्मीर मसला हल करने में अपनी भूमिका निभाएंगे.


मोदी ने पाकिस्तान के भारत-विरोधी बयान का मुद्दा उठाया


पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत कर उनको पाकिस्तान की तरफ से दिए जा रहे भारत-विरोधी उग्र बयानों से अवगत कराया. मोदी ने क्षेत्र के कुछ नेताओं द्वारा दिए जा रहे भारत विरोधी उग्र और हिंसा भड़काने वाले बयान का जिक्र किया और कहा, ‘’यह शांति के लिए अनुकूल नहीं है.’’ आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद से पाकिस्तानी नेतृत्व कश्मीर मसले को लेकर भारत के विरोध में जहर उगल रहा है.


30 मिनट हुई मोदी-ट्रंप की बातचीत


कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर वहां विकास करने के भारत के प्रयासों का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा समर्थन किए जाने के कुछ ही दिनों बाद मोदी ने ट्रंप से 30 मिनट फोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मसलों पर बातचीत हुई.


विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फोन पर बातचीत दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण संबंध दर्शाती है. प्रधानमंत्री ने जापान के ओसाका में इसी साल जून के आखिर में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई मुलाकात को याद किया. ओसाका में हुई द्विपक्षीय वार्ता का हवाला देते हुए उन्होंने उम्मीद जाहिर कि कि भारत के वाणिज्य मंत्री और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि शीघ्र मिलकर परस्पर हितों को लेकर द्विपक्षीय व्यापार संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे.


क्षेत्रीय हालात के संदर्भ में मोदी ने ट्रंप को बताया कि क्षेत्र के कुछ नेताओं द्वारा दिए जा रहे भारत विरोधी उग्र और हिंसा भड़काऊ बयान शांति के लिए ठीक नहीं है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार ट्विटर के माध्यम से मोदी पर हमले कर रहे हैं और उनको फासीवादी नस्लवादी बता रहे हैं.


मोदी ने हिंसा और सीमापार आतंकवाद का मुद्दा उठाया


इमरान खान मोदी पर भारत को हिंदू वर्चस्व वाले देश में बदलने का आरोप लगा रहे हैं और भारत में मुस्लिमों को मताधिकार से वंचित करने और आरएसएस के गुंडों के उपद्रव मचाने की बात कर रहे हैं.


विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण का निर्माण करने और सीमापार आतंकवाद पर लगाम लगाने के महत्व पर प्रकाश डाला. मोदी ने निर्धनता, निरक्षरता और बीमारी से लड़ने की दिशा में इस मार्ग का अनुसरण करने वाले हर किसी के साथ सहयोग करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई.


बयान के अनुसार, अफगानिस्ता की स्वतंत्रता के सोमवार को 100 साल पूरे होने के अवसर पर उन्होंने संयुक्त, सुरक्षित, लोकतांत्रिक और सही मायने में आजाद अफगानिस्तान के लिए भारत की लंबी और दृढ़निश्चय प्रतिबद्धता दोहराई.


यह भी पढें-

दिल्ली में यमुना का पानी खतरे के निशान से ऊपर, निचले इलाके के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया

यूपी: राज्य सरकार का फैसला- सरकारी खजाना भरने के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाए गए

Rajiv Gandhi: भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे, कंप्यूटर क्रांति के जनक के तौर पर किया जाता है याद

क्या भारत में 5G नेटवर्क का परीक्षण करके चीन के लिए जासूसी करेगी हुवावे? ABP न्यूज़ का बड़ा खुलासा


PoK पर भारत की दहाड़ से डर कर फिर सेना की शरण में पहुंचा पाकिस्तान