नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी दिवाली देश की सुरक्षा में तैनात जवानों संग मनाई. इस बार पीएम जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) पर तैनात जवानों को मिठाईयां खिलाई और उनका उत्साह बढ़ाया.


एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करने के लिए सीधे आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर्स पहुंचे.


2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार जम्मू-कश्मीर में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाई. पिछले साल उन्होंने उत्तराखंड से सटी चीन सीमा पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों के साथ दीपावली मनाई थी.





पीएम मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में भी दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट भी किया. पीएम मोदी ने कहा, ''देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे.''


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार है. मोदी सरकार ने इसी साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का एलान किया था. साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांट दिया था. इस फैसले के बाद होने वाले संभावित विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में कड़े प्रतिबंध लगाए गए. बाद में जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध में ढील दी गई.