PM Modi Celebrated Christmas: दिसंबर का महीना है और जल्द ही क्रिसमस का त्योहार आने वाला है. हर तरफ इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (19 दिसंबर, 2024) को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुए. पीएम मोदी ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुआ. ईसाई समुदाय के प्रमुख सदस्यों से बातचीत भी की.”


समारोह में पहुंचते ही भाजपा सांसद केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन और उनकी पत्नी ने फूलों का गुलदस्ता देकर पीएम का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने समारोह में बनाई गई झांकी में कैंडल भी जलाई. समारोह में क्रिसमस के गीत गाए गए और जॉर्ज कुरियन ने पीएम मोदी को भेंट दी. यहीं नहीं सेलिब्रेशन के दौरान पीएम मोदी ने ईसाई समुदाय के प्रमुख सदस्यों से मुलाकात कर बातचीत भी की. 






क्रेंद्रीय मंत्री ने पीएम का किया धन्यवाद


क्रिसमस समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने भी पीएम मोदी की ओर से शेयर की तस्वीरों को रिपोस्ट करते हुए उनका धन्यवाद किया. जॉर्ज कुरियन ने एक्स पर लिखा, “इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद.”






ईसाइयों के प्रमुख त्योहारों में से एक है क्रिसमस


हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाएगा. ईसा मसीह के जन्म की याद में ये त्योहार ईसाइयों के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. दुनिया के कई हिस्सों में इसे बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. इस दौरान दोस्त, मित्र और परिवार के लोग एक दूसरे से उपहार साझा करते हैं. सुंदर सजावट और टिमटिमाती रोशनियों के साथ क्रिसमस मनाया जाता है. 


यह भी पढ़ें- Complaint Against Rahul Gandhi: अगर BJP की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ हुआ केस, दोषी पाए जाने पर कितने साल की सजा का है प्रावधान