Lok Sabha Elections 2024: '2024 में BJP बनाएगी ऐतिहासिक रिकॉर्ड', लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर पीएम मोदी का बड़ा दावा
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि देश को मालूम है कि ये काम करने वाली सरकार है, देश को आगे ले जाने वाली सरकार है, गरीबों की समस्याओं को समझने वाली सरकार है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है, जबकि सोमवार (20, मई) को पांचवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बात की. उन्होंने NDTV को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि BJP ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाएगी.
पीएम मोदी ने कहा, ''मैं ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं जीता हूं. मैं जमीन पर नित्य जीवन का हिसाब-किताब करके कदम रखने वाला इंसान रहा हूं. बड़ा सोचता हूं, दूर का सोचता हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं. देश को मालूम है कि ये काम करने वाली सरकार है, देश को आगे ले जाने वाली सरकार है, गरीबों की समस्याओं को समझने वाली सरकार है.''
पीएम मोदी बोले- बीजेपी बनाएगी ऐतिहासिक रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने कहा, ''हिंदुस्तान के हर कोने में, नॉर्थ ईस्ट, बंगाल, ओडिशा, तेलुगु भाषी राज्य, कर्नाटक देख लीजिए, बीजेपी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. आप जम्मू कश्मीर में देखिए वहां के 40 प्रतिशत मतदाता वोट करने जा रहे हैं. 40 साल के बाद वहां इतना प्रतिशत वोटिंग हुआ है. उन्हें सरकार के प्रति भरोसा है. इसलिए मैं कहता हूं कि इस चुनाव में बीजेपी एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाली है.''
लोगों का BJP में बढ़ा विश्वास- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दक्षिण भारत का हो या पूर्वी भारत का हो, पश्चिमी भारत का हो या उत्तर भारत का हो या मध्य भारत का, देश के जनमन में स्थिर है कि ये काम करने वाली सरकार है. देश को आगे ले जाने वाली सरकार है. हमारा भला करने वाली सरकार है. हमारी समस्या की उसको समझ है, ये ऐसी सरकार है. जब नागरिकों को पता होता है कि मेरा दुख उनको पता है. आज देश को लग रहा है कि एक ऐसी सरकार है, जिसको हमारे दुखों की चिंता है. हमारे सपनों का उसको अंदाजा है. जो हमारे सामर्थ को हमेशा आगे बढ़ाने का प्रयास करता है और इस कारण मैं मानता हूं कि सामान्य मानवी के मन में बीजेपी की सरकार को फिर से लाने की बात है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने सुनाया जापान का किस्सा, बताया पॉलिसी मेकिंग से इसका कनेक्शन