पीएम मोदी ने दी ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी' की मुबारकबाद, कहा- सभी लोग भाईचारा कायम रखें
पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि इस दिन सभी करूणा और भाईचारा कायम रखें.इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से कार्यक्रम को धूमधाम से करने की इजाजत नहीं होगी.
नई दिल्ली: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मुबारकबाद दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि इस दिन सभी करूणा और भाईचारा कायम रखें. पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई बड़े नेताओं ने ईद की मुबारकबाद दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा है, ‘’मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं आशा है कि इस दिन सभी करुणा और भाईचारा कायम रखें. सभी लोग स्वस्थ और खुश रहें. ईद मुबारक!’’
Best wishes on Milad-un-Nabi. Hope this day furthers compassion and brotherhood all across. May everybody be healthy and happy. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2020
वहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘’ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर दयालुता और भाईचारे की भावना सभी का मार्गदर्शन कर सकती है. बहुत मुबारकबाद.’’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा है, ‘’मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद. यह त्योहार सभी को हमारे समाज में सद्भाव और सौहार्द के बंधन को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है.’’
Greetings on Milad-un-Nabi. May this festival inspire everyone to work towards strengthening the bonds of harmony and amity in our society.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 30, 2020
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी हर साल पैगम्बर मोहम्मद के जन्म दिवस पर मनाया जाता है. इस मौके पर अल्लाह के आखिरी पैगंबर की जीवनी के बारे में लोगों को बताया जाता है.इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी अव्वुल में धूमधाम से जश्न की शुरुआत होती है. भारत और एशिया महादेश के कई इलाकों में पैगंबर के जन्म दिवस पर खास इंतजाम किया जाता है. मुसलमान जलसा-जुलूस का आयोजन करते हैं और घरों को सजाते हैं. कुरआन की तिलावत और इबादत भी की जाती है. गरीबों को दान-पुण्य भी दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें-